Hairfall से लेकर वजन को भी कंट्रोल करता है अश्वगंधा, जानें महिलाओं के लिए कितना फायदेमंद
अश्वगंधा के रोजाना इस्तेमाल से आपको मानसिक से लेकर शारीरिक तक कई फायदें मिलते हैं. अश्वगंधा के शाब्दिक अर्थ की बात करें तो इसका मतलब है घोड़े जैसी महक. शायद इसका नाम पौधे की मिलती जुलती महक के कारण रखा गया हो. आइए जानते हैं कि यह महिलाओं के लिए कैसे उपयोगी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबालों के लिए अच्छा: महिलाओं में हेयरफाॅल की समस्या आम है और इकसा सबसे अहम कारण है स्ट्रेस. अगर आप रोजाना अश्वगंधा का सेवन करते हैं तो आपको स्ट्रेस नहीं होगा और यही करण है कि आपके बाल झड़ना कम हो जाएंगे. अश्वगंधा मेलानिन के लाॅस को रोकता है जिसकी वजह से बाल समय से पहले सफेद नहीं होते.
वजन को करता है कंट्रोल: अगर आपका स्ट्रेस की वजह से वजन बढ़ रहा है तो अश्वगंधा आपके लिए बेस्ट है. एक रिपेार्ट के मुताबिक यह स्ट्रेस की वजह से बनने वाले केमिकल काॅर्टिसाॅल का रेग्युलेट करता है. इससे बेवजह खाने की क्रेविंग भी नहीं होती.
सेक्शुअल स्टिम्युलेंट: अश्वगंधा आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है. यह तनाव को कम करता है जिससे आपका मूड अच्छा रहता है. अश्वगंधा को ऐफ्रोडिसिऐक यानि सेक्शुअल डिजायर बढ़ाने वाला भी माना जाता है.
एंटी माइक्रोबियल गुण: अश्वगंधा में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं, इसे खाने से आप जल्दी बीमार नहीं होते साथ ही महिलाओं में यीस्ट इन्फेक्शन से भी बचाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -