Face Serum: फेस सीरम लगाते समय न करें ये गलतियां, आपकी स्किन हो सकती है डैमेज, जानें सही तरीका
Avoid Face Serum Mistakes: बाजार में एक से बढ़कर एक सीरम आ गए हैं. ऐसे में कुछ लोगों की शिकायत रहती है कि सीरम लगाने के बावजूद उनका चेहरा ग्लो नहीं कर रहा है. बता दें कि सीरम का सही से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है. सीरम को फेस पर अप्लाई करने में गलतियां नहीं करनी चाहिए, नहीं तो बेहतरीन परिणाम नहीं मिल पाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप अपने चेहरे को चमकाना चाहते हैं तो फेस सीरम को स्किन केयर रूटीन में शामिल करें, तभी जाकर इसका अच्छा रिजल्ट मिलेगा. चेहरे पर चमक लाने के लिए फेस सीरम का इस्तेमाल रेगुलर तौर पर करना होगा. इससे स्किन को फायदा होगा.
आज कल बाजार में बहुत सारे फेस सीरम आ गए हैं. ऐसे में सीरम खरीदने के दौरान एक बेहतरीन प्रोडक्ट्स खरीदनी चाहिए. प्रोडक्ट्स खरीदने के दौरान उसकी एक्सपायरी डेट का ध्यान जरूर रखना चाहिए. इसके साथ ही फेस पर सीरम लगाने से पहले भी सीरम की एक्सपायरी डेट देखने की जरूरत है. बता दें कि आपको हमेशा मौसम में बदलाव के अनुसार ही सीरम खरीदनी चाहिए.
फेस पर सीरम लगाने से पहले सीरम के कंसंट्रेशन (Concentration) का भी ध्यान रखना चाहिए. सीरम फेस पर अप्लाई करने के दौरान कंसंट्रेशन ज्यादा कम नहीं होना चाहिए. सीरम अप्लाई करने के दौरान कंसंट्रेशन कम या फिर ज्यादा होता है तो सीरम फेस पर ठीक से काम नहीं करता है. इसके अलावा सीरम में मौजूद कंसंट्रेशन आपकी स्किन को डैमेज कर सकता है.
फेस सीरम का इस्तेमाल करने के दौरान समय का भी खास ख्याल रखना होता है. दिन वाले प्रोडक्ट्स को दिन में ही लगाना चाहिए. ऐसे में सीरम सही से काम करता है. बता दें कि सनस्क्रीन को दिन के समय में लगाएं और लेडिनोल सीरम को रात के समय में अप्लाई करें. फेस पर सीरम या फिर कोई और भी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से पहले स्पेशलिस्ट से एक बार जरूर मिल लेना चाहिए.
सीरम एक प्रकार का लाइट वेट मॉइश्चराइजर होता है. फेस सीरम पानी की तरह होता है. यहीं वजह है कि यह स्किन में बेहद आसानी और बहुत जल्दी से मिल जाता है. फेस सीरम काफी आसानी से एब्जॉर्ब हो जाता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेस सीरम में एक्टिव इंग्रेडिएंट्स होते हैं. इसलिए सीरम खरीदने से पहले इसमें मौजूद एक्टिव इंग्रेडिएंट्स के कंसंट्रेशन को एक बार जरूर चेक करना चाहिए. इससे आपकी स्किन को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो सकता है.
सीरम को फिंगरटीप की मदद से फेस पर लगाना चाहिए. फिंगरटीप की मदद से सीरम को फेस पर लगाने से चेहरा काफी ग्लो करता है और फेस पर सीरम लगाने का यही सही तरीका भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -