अगर सांस में से फलों जैसी गंध आ रही है तो हो सकते हैं गंभीर बीमारी के संकेत, पढ़िए इसके पीछे का लॉजिक
image 1
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडायबिटीज मरीजों में फल जैसी खट्टी गंध का अर्थ है ब्लड में शुगर लेवल का बढ़ना. जिसे हाइपरग्लाइसेमिया के नाम से भी जाना जाता है. यह ब्लड में शुगर लेवल के बढ़ने के संकेत होते हैं.
मधुमेह की सांस, जिसे अक्सर फलों या एसीटोन जैसी गंध के रूप में पहचाना जाना जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ब्लड में शुगर लेवल बढ़ जाता है. जब हमारे शरीर में इंसुलिन नैचुरल तरीके से निकलता है और ग्लूकोज की मात्रा बढ़ती है तो यह शरीर को एनर्जी प्रदान करती है.
जब शरीर में इंसुलिन की गंभीर कमी होती है, तो शरीर एनर्जी के लिए ग्लूकोज का उपयोग करने में असमर्थ होता है. यह तब होता है जब यह ईंधन के लिए शरीर के फैट को तोड़ना शुरू कर देता है.
मधुमेह से पीड़ित लोगों में लार कम मात्रा में बनने लगती है और मुंह सूखने की समस्या हो सकती है. मुंह में कम लार होने से व्यक्ति की मौखिक स्थितियों के खिलाफ सुरक्षा कम हो सकती है. जिनमें से कुछ खराब सांसों का कारण बन सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -