Eye Mask: डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की खूबसूरत आंखों के पीछे का क्या है राज, जानें ब्यूटी सीक्रेट
हाल ही में हुए कान्स फेस्टिवल में आपने बाॅलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की खूबसूरत और गार्जियस अदा को रेड कारपेट पर देखा होगा. बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका की खूबसूरती की चर्चा अब देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होने लगी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर कोई उनके जैसा बनना या उन्हें फाॅलो करना चाहता है. जिसके लिए आए दिन ये सेलेब अपने कुछ वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए शेयर भी करते रहते हैं. पर आप क्या जालते हैं कि इतने बिजी शेड्यूल में भी वह अपने आपको कैसे खूबसूरत और मेंटन रखती हैं.
जी हां, आज हम आपको दीपिका की आंखों में डूब जाने वाले ब्यूटी सीक्रेट से वाकिफ कराने वाले हैं. दरअसल दीपिका ने अपनी एक तस्वीर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वह आई मास्क लगाए नजर आ रही हैं. इस आई मास्क के लगाने के कुछ अमेजिंग फायदें हैं, जिनका लाभ आप भी दीपिका की तरह उठा सकती हैं आइए जानें इन सीक्रेट्स फायदों के बारे में.
स्लीप क्वालिटी होती है बेहतर: स्लिप मास्क या ईयर प्लग का इस्तेमाल करने से गहरी और अच्छी नींद आती है. रिपोर्ट्स की मानें तो आंखों के रेटिना में लाइट सेंसेटिव सेल्स होते हैं और वे बताते हैं कि इस समय दिन है या रात जिसके कारण हमारे निंद का पैटर्न बनता है.
नींद जल्दी आना: कई लोगों को घंटों तक बिस्तर पर पड़े रहने के बावजुद नींद नहीं आ पाती. ऐसे में स्लीप मास्क आपको बेहतर नींद लाने में मदद कर सकता है.
डिप्रेशन को करता है कम: मेंटल हेल्थ के लिए स्लीप मास्क एक बेहतर विकल्प है. अंधेरे में आंखें बंद करने से डिप्रेशन कम होता है. क्योंकि स्लिप मास्क नींद की क्वालिटी को अच्छा करता है.
स्किन को करता है बेहतर: स्लिप मास्क से आप जवां भी दिख सकते हैं दरअसल ये एजिंग के संकेतों से लड़ने में मदद करता है. स्लिक से बने स्लीप मास्क में नैचुरल प्रोटीन होता है. वहीं सेंसटिव स्किन वालों को शहतूत वाले मास्क बेहतर होंगे.
लाइटों से करता है प्रोटेक्ट: स्मार्ट फोन, टीवी और भी कई ऐसी चीजों से निकलने वाली नीली लाइट से पूरे दिन हमारी आंखे सामना करती रहती हैं. इसलिए सोने के लिए अगर आप कहीं डिस्टर्ब हो रहे हैं तो स्लिप मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -