Benefits of Honey: स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में कारगर है शहद, जानें- इसके 5 बड़े फायदे
आप रोजाना एक से दो चम्मच शहद सीधे तौर पर खा सकते हैं या इसे दूध में इसे मिलाकर सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा खाली पेट हल्के गुनगुने पानी के साथ शहद का सेवन वजन कम करने में बहुत उपयोगी माना जाता है. कुछ लोग हल्के गुनगुने पानी और शहद के मिश्रण में नींबू मिलाकर भी सेवन करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आपकी खांसी कई दिनों से ठीक नहीं हो रही है तो आप शहद (honey) का इस्तेमाल करें. यह खांसी से आराम दिलाने की असरदार घरेलू दवा है. शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण संक्रमण को और बढ़ने से रोकते हैं साथ ही यह कफ को पतला करती है जिससे कफ आसानी से बाहर निकल जाता है. खासतौर पर जो लोग सूखी खांसी से परेशान रहते हैं उन्हें शहद से जल्दी आराम मिलता है.
शहद के फायदे (benefits of honey) की लिस्ट में गले की खराश दूर करना भी शामिल है. यह खांसी और सर्दी-जुकाम से तो आराम दिलाती ही है साथ ही अगर आपका गला बैठ गया है या गले में खराश है तो भी आप शहद (honey in hindi) का सेवन करके आराम पा सकते हैं.
शहद में ज़रुरी एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा काफी ज्यादा होती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट दिल के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं और दिल से जुड़ी कई तरह की बीमारियों से बचाव करते हैं. इसके अलावा शहद का मुख्य काम शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है. इम्युनिटी पॉवर मजबूत होने से कई तरह की संक्रामक बीमारियों से बचाव होता है.
अगर आप कब्ज़ के मरीज हैं तो समझ लें कि आप कई अन्य बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं. पेट से जुड़ी कई समस्याओं की मूल जड़ कब्ज़ ही है. शहद शरीर में फ्रक्टोज के अवशोषण को कम करती है इस वजह से आप इसका उपयोग कब्ज़ को दूर करने में भी कर सकते हैं. कब्ज़ से आराम दिलाने के अलावा यह पेट फूलने और गैस की समस्या से भी आराम दिलाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -