Advantage of Using Menstrual Cup: एक दो नहीं बल्कि मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल करने के हैं कई फायदें, जानिए
आज हम आपको एक दो नहीं बल्कि मेंस्ट्रुअल कप के कई फायदों के बारे में बताने वाले हैं. हालांकि इसका इस्तेमाल करने से अब भी कई महिलाएं हिचकिचाती हैं. आपको बतादें कि यह पर्यावरण को सुरक्षित करने में अपना अहम योगदान तो दे ही रहा है साथ ही महिलाओं को पीरियड्स में होने वाली कई समस्याओं से भी बचा रहा है’ आइए जानें कैसे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेंस्ट्रुअल कप एक प्रकार का रबर या सिलिकॉन कप है. जिसमें पीरियड्स के दौरान सभी ब्लड इकट्ठा हो जाते हैं. अब भी इस कप के बारे में बहुत सी महिलाएं नहीं जानती हैं या इस्तेमाल करने से डरती हैं.
आपको बतादें कि इस कप के इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं. जी हां, आज हम आपको मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में बताएंगे.
चेंज करना की नहीं रहती टेंशन: पैड में आपको दिनभर में इसे कई बार बदलने का झंझट रहता है जबकि मेंस्ट्रुअल कप को अगर आप इस्तेमाल करती हैं तो ऐसा बिलकुल भी नहीं होता. इसे एक बार लगाया और कई घंटों तक बदलने का कोई टेंशन नहीं
पर्यावरण को बचाता है: अब जाहिर सी बात है कि एक ही मेंस्ट्रुअल कप कई सालों तक चलता है तो आप पर्यावरण को पैड का इस्तेमाल ना कर सुरक्षित करेंगे.
पानी में जाने से नहीं लगता डर: मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल की वजह से आप पानी में भी आराम से जा सकती हैं जबकि और चीजें अगर आप इस्तेमाल करती हैं तो आपका इसका टेंशन रहता है.
एक बार मनी इनवेस्टमेंट: जी हां, मेंस्ट्रुअल कप को एक बार खरीदा और कई सालों तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं पर पैड या किसी और चीज में ऐसा नहीं है. इसलिए यह सस्ता भी है.
बदबू जैसी कोई समस्या का नहीं करना पड़ता सामना: पीरियड्स के दौरान जब आप पैड इस्तेमाल करती हैं तो इसमें बदबू जैसी समस्या का भी आपको कई बार सामना करना पड़ता है पर मेंस्ट्रुअल कप में ऐसा कुछ भी नहीं है.
इंफेक्शन का नहीं रहता डर: कप के इस्तेमाल से आप गीलेपन से बच जाती हैं, जिसकी वजह से बॉडी में किसी भी प्रकार का इंफेक्शन का डर नहीं रहता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -