Orange Fruits And Vegetable: बूढ़ा होने से बचाते हैं ये नारंगी फल और सब्जियां, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
सर्दियों में रंग बिरंगी सब्जियां और फल आते हैं. आपको अपने आहार में हर रंग के फल और सब्जियां शामिल करने चाहिए. अलग-अलग रंग की सब्जियों में कुछ खास विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते हैं. आज हम आपको नारंगी रंग के फलों के फायदे बता रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगाजर (Carrot)- सर्दियों में गाजर खूब आती हैं. गाजर में भरपूर विटामिन ए पाया जाता है जिससे आंखों को फायदा मिलता है. गाजर को सूपरफूड माना जाता है. एक मीडियम साइज की गाजर विटामिन ए की रोजाना की जरूरत को आसानी से पूरा कर सकती है.
कद्दू (Pumpkin)- कद्दू सभी सीजन में आसानी से मिलने वाली सब्जियों में से है. कद्दू में विटामिन ए अच्छी मात्रा में पाया जाता है. कद्दू खाने से वजन कम होता है. 100 ग्राम कद्दू में मात्र 26 कैलोरी होती हैं.
खुबानी (Apricot)- नारंगी फलों में खुबानी बहुत अच्छा फल है. इसमें पोटैशियम, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी बीटा कैरोटीन और लाइकोपीन अच्छी मात्रा में पाया जाता है. सूखी खूबानी को आयरन का बहुत अच्छा स्रोत माना जाता है.
पपीता (Papaya)- पपीता सभी मौसम में मिलने वाला फल है. पपीता में भरपूर विटामिन सी पाया जाता है. इसमें पपेअन (Papain) नाम का डाइजेस्टिव एन्जाइम (Digestive Enzyme) और फाइबर होता है, जिससे पेट अच्छा रहता है.
संतरा (Orange)- सर्दियों में संतरा भी खूब मिलता है. नारंगी फलों में रोज एक संतरा खाने से विटामिन सी के जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है. संतरा में कैल्शियम भी पाया जाता है. इससे इम्यूनिटी मजबूत बनती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -