Health Tips: ब्रश करने के दौरान क्या आपके भी दांतों से निकलने लगता है खून, हल्के में न लें क्योंकि...
ब्रश करना हमारी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है. सुबह के वक्त सबसे पहला काम होता है ब्रश करना. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप आंख बंद करके ब्रश कर रहे हैं और दांत से खून निकल जाता है. दांत से खून देखकर किसी का मन भी घबरा जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्सर लोग इसे मामूली सी बात समझकर इग्नोर कर देते हैं लेकिन यह अनदेखा करने वाली बात नहीं है. दांत से खून निकलना कई बीमारियों के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण.
ब्रश करते समय अगर दांतों में दर्द महसूस हो या खून आए या फिर किसी तरह की सूजन है तो इग्नोर करने की बजाय तुरंत अलर्ट हो जाएं. डेंटिस्ट के पास जाकर सलाह लें क्योंकि ये किसी बीमारी के शुरुआती लक्षण भी हो सकते हैं. दरअसल, ब्रश या कुल्ला करके हम सिर्फ दांतों को ही इंफेक्शन से नहीं बल्कि ओवरऑल हेल्थ को बचाने का काम करते हैं. लेकिन अगर एक हफ्ते तक दांतों या मंसूड़ों में खून आने, सूजन या दर्द की समस्याएं हो तो बिने देर किए डेंटिस्ट के पास जाना चाहिए.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मसूड़ों से खून निकलने की एक नहीं कई वजहें हो सकती हैं. अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन के मुताबिक, कई बार मसूड़ों में सूजन के कारण भी ब्रश करते समय खून आने लगता है. ये मसूड़ों में बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं. मसूड़ों की बीमारी को पेरियोडोंटल डिजीज भी कहते हैं. इस बीमारी में दांतों के चारों ओर मसूड़ों और हड्डियों में संक्रमण हो जाता है. जिससे चारों तरफ प्लक(Plaque) बनने लगते हैं. इस बीमारी में दांतों से खून भी आता है.
महिलाओं में इस बीमारी के लक्षण प्यूबर्टी, प्रेगनेंसी, मेनोपॉज या मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान देखने को मिलते हैं. उनमें ऐसा हार्मोनल बदलाव के कारण होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -