Janhvi Kapoor Fitness: जान्हवी कपूर जैसा कर्वी फिगर पाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये रूटीन, जानें एक्ट्रेस का फिटनेस सीक्रेट
बॉलीवुड में अगर उभरती हुई एक्ट्रेस की बात करें तो जाह्नवी कपूर का नाम लेना जरूरी हो जाता है. जाह्नवी कपूर लगातार बेहतरीन फिल्में चुन रही हैं. कम उम्र में ही उन्होंने अपनी एक्टिंग का सबूत दे दिया है. इसके साथ साथ जाह्नवी कपूर फिटनेस के मामले में भी कई हीरोइनों को मात देती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिटनेस की बात करें तो जाह्नवी कपूर जमकर वर्कआउट करती हैं और उनका डाइट प्लान भी जबरदस्त है जिसके चलते उनकी उनकी कर्वी फिगर और जबरदस्त फिटनेस देखकर उनके फैंस उनके कायल हो जाते हैं. चलिए आज जानते हैं कि फिटनेस क्वीन जाह्नवी कपूर की फिटनेस का राज क्या है.
फिट रहने के लिए जाह्नवी कपूर जमकर वर्कआउट करती हैं. उनके जिम के डेली रूटीन में केवल एक्सरसाइज ही नहीं योग और पिलाटे एक्सरसाइज भी शामिल हैं. जाह्नवी काफी लंबे समय से योग करती आ रही हैं और यही कारण है कि वो हमेशा फिट और एनर्जेटिक रहती हैं.
जाह्नवी डेली वॉक करती है, इसके साथ साथ रोप ट्रेनिंग भी उनकी पसंदीदा एक्सरसाइज है. इसके साथ साथ कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के जरिए अपने आप को फिट और चुस्त रखती हैं. जाह्नवी को डांस काफी पसंद है. उनका मानना है कि डांस भी एक तरह की एक्सरसाइज है, इसलिए वो बैली डांस और क्लासिकल डांस करती हैं जिससे उनकी बॉडी बैलेंस और मेंटेन रहती है.
जाह्नवी कपूर का मानना है कि फिट रहने के लिए वर्कआउट के साथ साथ सही डाइट बहुत अहम होती है. जाह्नवी कपूर घर का बना घी खाती हैं. वो सुबह उठते ही सबसे पहले नींबू और शहद का पानी पीती हैं. पंजाबी पिता की संतान होने के कारण जाह्नवी कपूर को पंजाबी खाना पसंद है. नाश्ते में जाह्नवी भरपूर डाइट जैसे पराठा, दही, जूस आदि लेती हैं.
नाश्ते में जाह्नवी भरपूर डाइट जैसे पराठा, दही, जूस आदि लेती हैं. इसके साथ साथ वो नाश्ते में ताजे फल, टोस्ट, नट्स, स्मूदी आदि भी खाती हैं. लंच में जाह्नवी दाल, रोटी, ब्राउन राइस, ग्रिल्ड चिकन या फिश खाना पसंद करती हैं. इन सब चीजों में ढेर सारी सब्जियां शामिल होती हैं. जाह्नवी का डिनर बहुत ही हल्का होता है. वो डिनर में सलाद तो कभी सूप पीना पसंद करती हैं. हाइड्रेट रहने के लिए जाह्नवी पानी के साथ साथ नारियल पानी भी पीती हैं लेकिन वो ड्रिंक्स से दूर रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -