बच्चे के गले में कोई भी चीज फंस जाए तो सबसे पहले करें ये काम, जानें हेल्थ एक्सपर्ट की राय
'ओनली माई हेल्थ' में छपी खबर के मुताबिक बच्चे के गले में कुछ भी फंसने पर सबसे पहले माता-पिता को घबराना नहीं चाहिए. ऐसा करने से गले में कुछ भी फंसने पर मानसिक और शारीरिक परेशानी हो सकती है. ऐसी स्थिति में अगर आप गुस्सा करेंगे तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. इसलिए जो करना है शांति से करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे पहले उंगली से निकालने की कोशिश करें:अगर बच्चे के गले में कोई चीज फंस गई है तो सबसे पहले बच्चे का मुंह खोलकर चेक करें. अगर चीज ऊपर की तरफ दिख रही है तो उंगली से निकालने की कोशिश करें. बच्चे के मुंह में उंगली डालते समय ध्यान रखें कि आपको फंसी हुई चीज को ऊपर की तरफ खींचना है. अगर आप उसे नीचे की तरफ धकेलेंगे तो बच्चे को परेशानी हो सकती है.
बच्चे को शांत रखें:अगर गले में कुछ फंस जाए तो बच्चे को शांत करने की कोशिश करें. इस स्थिति में बच्चे को बैठाकर या खड़ा करके रखें. डॉक्टर के अनुसार गले में कुछ फंसने पर बच्चे को लेटने या सोने से बचना चाहिए.
बच्चे को खांसने दें: अगर बच्चे के गले में कोई ठोस चीज फंस गई है. तो उसकी पीठ को 5 बार हल्के से थपथपाएं. इससे उसे खांसने या छींकने में मदद मिल सकती है. जब बच्चा जोर से खांसता या छींकता है. तो इससे गले में फंसी चीज को बाहर निकालने में मदद मिलती है.
बच्चे के गले में कोई ठोस चीज अटकने पर सबसे पहले उसके पीठ को थपथपाएं. इससे छींकने और खांसने में मदद मिलेगी. जब बच्चा खांसता या छींकता है तो गले में अटकी हुई चीजें बाहर निकलती है.
ऐसी स्थिति में बच्चे को पैनिक होने से बचाएं. उन्हें सही समय रहते हुए सही इलाज दें. ताकि उनकी जान बचाई जा सकी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -