Breast Cancer: इस कलर का 'ब्रेस्ट मिल्क' आ रहा है तो तुरंत हो जाएं अलर्ट, कहीं ये कैंसर तो नहीं है?
प्रेग्नेंसी के 32वें हफ्ते में एक महिला केट ग्रिंगर, जो पेशे से टीचर है, ने पाया कि उनके स्तन से निकलने वाले पहले दूध का रंग सामान्य नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमतौर पर पहला ब्रेस्ट मिल्क गाढ़े पीले रंग का होता है. लेकिन उनके पहले दूध का रंग गुलाबी था. महिला को जब शंका हुई तो उसने अपनी जांच कराई, जिसमें सामने आया कि उसे 'ट्रिपल नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर' है.
ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर (Triple Negative Breast Cancer) तब होता है, जब कैंसर सेल्स में एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन रिसेप्टर्स और HER2 प्रोटीन नहीं होते हैं.
40 साल से कम उम्र की अश्वेत या ऐसी महिलाएं जिनमें BRCA1 म्युटेशन होता है, उनमें ये कैंसर ज्यादा पाया जाता है.
इस ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण में स्तन में सूजन, निप्पल का शरीर के अंदर घुसना, त्वचा की असामान्य बनावट या निप्पल से डिस्चार्ज होना शामिल है.
जानकारों का कहना है कि ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर खतरनाक होता है क्योंकि ये तेजी से फैलता है. साथ ही बाकी ब्रेस्ट कैंसर की तुलना में इस ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बाद वापस लौटकर आने की संभावना ज्यादा रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -