क्या ज्यादा हंसने से हो सकती है मौत? जानिए इसके पीछे का विज्ञान
शोधकर्ताओं का मानना है कि हंसने से आर्टियल वॉल में जकड़न तो कम होती है जिससे तनाव घटता है, लेकिन सर्जरी के बाद अधिक हसंने से स्ट्रेच बढ़ता है जिससे दर्द अधिक होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्यादा देर हंसने से विश्लेषण की क्षमता घट जाती है, जो कि हानिकारक हो सकता है.
ज्यादा हंसने से बेहोशी होना, धडकनों का असामान्य होना, कार्डिएक रप्चर, दमे का दौरा, फेफड़ों का नाकाम होना जैसी चीजें हो सकती हैं.
अगर आप बिना किसी जायज वजह के हंसते हैं तो इसका मतलब है कि आप कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो सकते हैं. इनमें ब्रेन ट्यूमर भी शामिल है.
हंसते वक्त आप ज्यादा हवा अंदर ले जाते हैं, इससे इन्फेक्शंस की आशंका बढ़ जाती है.
एम्फिसिमा (वातस्फीति), मांसपेशियों में खिंचाव, हर्निया का उभार जैसी समस्या भी पैदा हो सकती है.
ज्यादा हंसने से कई बार लोगों की जान भी चली जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -