Health Tips: डिलीवरी के बाद इस तरीके से पानी पीना हो सकता है खतरनाक
सी- सेक्शन (C-Section) या नॉर्मल डिलीवरी (Normal Delivery) के बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए. यह बात अक्सर आपने घर के बड़े- बुजुर्गों को कहते हुए सुना होगा. कई बार यह भी कहा जाता है कि जब भी पानी पिएं तो गर्म पानी पिएं नहीं तो ठंडा पानी से पेट निकल जाता है. अब सवाल यह है कि क्या सच में सी-सेक्शन या नॉर्मल डिलीवरी के बाद ठंडा पानी पीने से पेट निकल जाता है? इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे इस पर डॉक्टर्स की क्या राय है. दरअसल कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि पानी पीने का एक सही तरीका होता है. जो ज्यादातर लोग फॉलो नहीं करते हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक डिलीवरी के बाद सही लाइफस्टाइल और डाइट को फॉलो करना तो बेहद जरूरी हैं ही. साथ ही साथ पानी पीने का सही तरीका भी फॉलो करना चाहिए. इससे पेट बिल्कुल भी नहीं निकलता है और आप फिर से पहले की तरह फिट और फाइन दिखेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब सवाल यह उठता है कि आखिर पानी पीने का सही तरीका है क्या? और दूसरा और महत्वपूर्ण सवाल न्यू मॉमी को कितना पानी पीना चाहिए?डाक्टर्स के मुताबिक कभी भी एक साथ ढ़ेर सारा पानी नही पीना चाहिए बल्कि शिप- शिप करके पानी पीना चाहिए. आराम आराम से पानी पीने से आपके शरीर और स्किन को पानी मिल जाता है जितना जरूरी होता है. पानी बैठकर और आराम से पीना चाहिए.
डिलीवरी के बाद रोजाना 3-4 लीटर पानी पीना चाहिए.अगर आप अपने बच्चे को ब्रेस्ट फिडिंग करवाते हैं तो आपको रोजाना 3-4 लीटर पानी पीना बेहद जरूरी है क्योंकि मां के दूध में 80/ पानी होता है.
डिलीवरी के बाद 3-4 लीटर रोजाना पानी पीना चाहिए. इससे कमर और पीठ के दर्द में काफी राहत मिलता है. डिलीवरी के बाद जो शरीर में दर्द रहता है उसमें भी राहत मिलता है.
डिलीवरी के बाद ये भी कहा जाता है कि कम पानी पीना चाहिए. आपको बता दें कि यह मिथ है. डिलीवरी के बाद कोशिश करें कि रोजाना3-4 लीटर पानी पिएं ताकि आपकी बॉडी डिटॉक्स हो सके और बढ़ा हुए वजन भी कंट्रोल कर सकें.
बड़े- बुजुर्गों के मुंह से अक्सर आपने सुना होगा कि डिलीवरी के बाद गर्म पानी ही पीना चाहिए. अब इस पर डॉक्टर क्या कहते हैं ? वहीं डॉक्टरों के मुताबिक डिलीवरी के रूम टेंपरेचर के हिसाब से ही पानी पीना चाहिए. ज्यादा ठंडा या गर्म पानी पीना शरीर के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. इसलिए जब भी पानी पिएं रूम टेंपरेचर के हिसाब से ही पिएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -