Health Tips: ठंड के मौसम में नहाने के बाद क्यों स्किन होने लगता है ड्राई
सर्दियों में स्किन से जुड़ी कई सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आपने अगर ध्यान दिया होगा तो सर्दियों में हमारा स्किन नेचुरल तरीके से काफी ज्यादा ड्राई हो जाता है. ऐसे इसलिए भी होता है क्योंकि ठंडी हवाओं के कारण त्वचा का पानी सुखने लगता है. यही वजह है कि नहाने के बाद स्किन ड्राई, खुजली और इरिटेशन होने लगता है. वहीं कुछ लोगों के साथ यह समस्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है. हालांकि सही तरीके से मॉइस्चराइज न करना भी इसका मुख्य कारण हो सकता है. आइए इस आर्टिकल के जरिए इसके पीछे के सभी कारणों के बारे में जानें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ लोग ठंड की वजह से बेहद गर्म पानी से नहाते हैं. ऐसे पानी से नहाने में तो मजा आता है. यह गर्म पानी आपको अंदर से रिलैक्स करने में भी मदद करता है लेकिन ज्यादा गर्म पानी से नहाने से इसका नुकसान त्वचा को भुगतना पड़ता है.
ज्यादा गर्म पानी से नहाने के कारण त्वचा से नेचुरल ऑयल निकलने लगता है. ऐसे में त्वचा को मॉइस्चराइज करने की जरूरत पड़ती है. जिसके कारण स्किन पर इरिटेशन, रेडनेस, और ड्राईनेस जैसी समस्याएं होने लगती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गलत साबुन का इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई होने लगता है. साबुन में काफी ज्यादा हार्श केमिकल्स होते हैं जो स्किन को ओवरड्राई होने लगता है. इसलिए सर्दियों में ऐसे साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा स्किन को मॉइस्चराइज कर सके.
जो लोग नहाने के बाद मॉइस्चराइजर नहीं लगाते हैं उन्हें अक्सर नहाने के बाद स्किन पर खुजली होने लगती है. इसकी वजह से स्किन ड्राई होने लगते हैं.
इससे बचने के लिए आपको सबसे पहले यह करना होगा कि नहाने के बाद अच्छे तरीके से मॉइस्चराइज करें. नहाने के बाद सबसे पहले मॉइस्चराइज करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -