आइंस्टीन से भी तेज चलेगा बच्चे का दिमाग, बस उसे खेलने के लिए दें किचन के सामान
बच्चे अक्सर खिलौने से खेला करते हैं. पैरेंट्स भी उन्हें नए-नए खिलौने लाकर देते हैं और घर की बाकी चीजों से दूर रखते हैं. उनका मानना है कि घर की चीजों से खेलने से नुकसान हो सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन शायद वे इस बात से अनजान होते हैं कि बच्चे अगर घर की चीजों से खेले तो ये उनके लिए खिलौने से भी ज्यादा बेहतर हो सकता है.पीडियाट्रिशियंस भी सलाह देते हैं कि वे बच्चों को घर में रखें बर्तनों से खेलने दें.
बच्चों के दिमाग के लिए बर्तन से खेलना और नई चीजें सीखना अच्छा हो सकता है. आइए जानते हैं बर्तनों से खेलना बच्चों के लिए कैसे फायदेमंद है...
चाइल्ड एक्सपर्ट के मुताबिक, बच्चों को बर्तनों से खेलने का मौका देना उनकी सेहत और ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है. घर के बर्तनों से खेलने न सिर्फ बच्चों के लिए एक्साइटमेंट और इंटरेस्ट से भरा हुआ होगा बल्कि इससे बच्चों के डेवलपमेंट में भी बहुत मदद मिलती है.
अक्सर पीडियाट्रिशियंस या चाइल्ड एक्सपट्र्स इस बात की सलाह देते हैं की माता-पिता अपने बच्चों को बर्तनों से खेलने दें.
जब बच्चे बर्तनों से खेलते हैं तो उनका कम्यूनिकेशन और लैंग्वेज स्किल्स डेवलप होता है. इसका मतलब आपका बच्चा बोलना सीखता है. वह नए-नए शब्दों को अच्छी तरह सीखता है. अगर बच्चा अब तक नहीं बोल रहा है या बोलना सीख रहा है तो बर्तनों से खेलना उसके लिए जबरदस्त फायदेमंद हो सकता है. इससे बच्चे का ओवरऑल ग्रोथ होता है.
जब बच्चा बर्तनों के साथ खेलता है तो खेल-खेल में वह उनका नाम लेना सीखता है. बच्चा खेलते-खेलते जार, जग और चम्मच जैसे कई शब्द बोलता रहता है. इस तरह उसकी लैंग्वेज डेवलप होती है और वह बोलना सीखता है. बर्तनों से खेलने के कई और फायदे हो सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -