AC रूम में बैठकर सिगरेट पीना हो सकता है खतरनाक, दिल-दिमाग और किडनी पर पड़ता है बुरा असर
भीषण गर्मी के कारण एसी में आग लगने की खबरें आ रही हैं. एसी पर इतना लोड है कि वो भीषण गर्मी में फेल हो रहे हैं. गर्मी पहले से ही जान के लिए खतरा बन रही है. ऊपर से एक नई मुसीबत देखिए, राहत के लिए ठंडी हवा देने वाले एसी भी आग का गोला बनते जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिसर्चर के मुताबिक हर दो घंटे में 5-7 मिनट के लिए एसी को बंद कर देना चाहिए. ताकि एसी को थोड़ा आराम मिले और आग लगने की घटनाएं कम हों. लेकिन हद तो ये है कि गर्मी के चलते कई लोग एसी वाले कमरे में ही सिगरेट पीते रहते हैं. जो और भी ज्यादा खतरनाक है.
गर्मियों में धूम्रपान करने से 'हीट इनटॉलेरेंस' या 'कूलिंग प्रोसेस' कमजोर हो जाती है. शरीर गर्मी को रिलीज नहीं कर पाता और इसका असर दिल, दिमाग, फेफड़े और किडनी पर पड़ता है.
'हीटस्ट्रोक' या 'हीट इंजरी' जानलेवा हो जाती है. हालांकि, गर्मियों में सिगरेट पीने से होने वाले हर नुकसान कई गुना बढ़ जाते हैं. जो लोग धूम्रपान नहीं करते यानी पैसिव स्मोकर्स के लिए भी यह खतरा दोगुना हो जाता है. हर साल 10 लाख लोग सिगरेट न पीने के बावजूद भी धुएं से मरते हैं.
हर साल करीब 10 लाख लोग सेकेंड हैंड स्मोकिंग या पैसिव स्मोकिंग की वजह से अपनी जान गंवाते हैं. यह इतना खतरनाक है कि पूरी दुनिया में हर तरह के कैंसर से होने वाली 25 फीसदी मौतों की वजह सिगरेट पीना ही है. दिक्कत यह है कि इतना कुछ होने के बाद भी लोग इस आदत को छोड़ना नहीं चाहते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -