एक्सप्लोरर
सिर्फ नारियल नहीं, इसके छिलके भी हैं बड़े काम की चीज, जानें किन कामों में कर सकते हैं इस्तेमाल
Uses Of Coconut Husk: नारियल के फायदों से तो आप भलीभांति वाकिफ होंगे. लेकिन क्या आप नारियल के छिलकों के फायदों के बारे में जानते हैं?
![Uses Of Coconut Husk: नारियल के फायदों से तो आप भलीभांति वाकिफ होंगे. लेकिन क्या आप नारियल के छिलकों के फायदों के बारे में जानते हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/f96d11eb435808ada0c66a2d1a984cfc1681825254660635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नारियल के छिलके के फायदे.
1/6
![नारियल के छिलकों को लोग अक्सर कचरे में फेंकते नजर आते हैं. जबकि इन छिलकों का इस्तेमाल ऐसे-ऐसे कामों में किया जा सकता है, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. आज हम आपको नारियल के छिलके के कुछ अद्भुत फायदों के बारे में बताएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/a8cfb941547a10ddaf61f9eb0a1305b81ef26.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नारियल के छिलकों को लोग अक्सर कचरे में फेंकते नजर आते हैं. जबकि इन छिलकों का इस्तेमाल ऐसे-ऐसे कामों में किया जा सकता है, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. आज हम आपको नारियल के छिलके के कुछ अद्भुत फायदों के बारे में बताएंगे.
2/6
![नारियल का व्यर्थ लगने वाला छिलका चोट लगने पर होने वाली सूजन को दूर कर सकता है. आपको बस नारियल के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लेना है और इसका पाउडर तैयार कर लेना है. इस पाउडर को हल्दी के साथ मिलाकर शरीर के सूजन वाले हिस्से पर लगाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/668715cf784eab711127705302646eaca08b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नारियल का व्यर्थ लगने वाला छिलका चोट लगने पर होने वाली सूजन को दूर कर सकता है. आपको बस नारियल के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लेना है और इसका पाउडर तैयार कर लेना है. इस पाउडर को हल्दी के साथ मिलाकर शरीर के सूजन वाले हिस्से पर लगाएं.
3/6
![नारियल का छिलका दातों के पीलेपन को भी दूर कर सकता है. आपको सबसे पहले नारियल के छिलकों को जलाकर इसका पाउडर बनाना है. पाउडर में सोडा मिलाएं और फिर दांतों पर अच्छे से लगाएं. इस नुस्खे से दांतों का पीलापन दूर हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/27f02d0e9a8162265eba290bd02ae3f3f61c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नारियल का छिलका दातों के पीलेपन को भी दूर कर सकता है. आपको सबसे पहले नारियल के छिलकों को जलाकर इसका पाउडर बनाना है. पाउडर में सोडा मिलाएं और फिर दांतों पर अच्छे से लगाएं. इस नुस्खे से दांतों का पीलापन दूर हो सकता है.
4/6
![नारियल का छिलका बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. बालों को काला रखने के लिए इसके छिलका को कढ़ाई में भुन लें. फिर इसका पाउडर तैयार करें. इस पाउडर को नारियल तेल के साथ मिलाएं और बालों में लगाएं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/c24a7ad97ad3fad59576470ee8ca0655019d8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नारियल का छिलका बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. बालों को काला रखने के लिए इसके छिलका को कढ़ाई में भुन लें. फिर इसका पाउडर तैयार करें. इस पाउडर को नारियल तेल के साथ मिलाएं और बालों में लगाएं.
5/6
![नारियल का छिलका बवासीर की समस्या का भी इलाज कर सकता है. आपको बस नारियल के छिलके को जलाकर इसका पाउडर तैयार कर लेना है. इस पाउडर का रोजाना पानी के साथ खाली पेट सेवन करना है. इससे बवासीर की दिक्कत को दूर करने में मदद मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/cb8433589f0b4a27eb70f85fb4e5424f5aeac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नारियल का छिलका बवासीर की समस्या का भी इलाज कर सकता है. आपको बस नारियल के छिलके को जलाकर इसका पाउडर तैयार कर लेना है. इस पाउडर का रोजाना पानी के साथ खाली पेट सेवन करना है. इससे बवासीर की दिक्कत को दूर करने में मदद मिलेगी.
6/6
![नारियल का छिलका पीरियड्स के असहनीय दर्द से भी छुटकारा दिला सकता है. आपको सबसे नारियल के छिलके को जलाना है और इसका बारिक पाउडर तैयार करना है. इस पाउडर का पीरियड्स के दौरान पानी के साथ सेवन करना है. अगर आपको इससे जरा भी एलर्जी महसूस हो तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/39e87a1aec3f38f67cc64ba6c7f2c67994735.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नारियल का छिलका पीरियड्स के असहनीय दर्द से भी छुटकारा दिला सकता है. आपको सबसे नारियल के छिलके को जलाना है और इसका बारिक पाउडर तैयार करना है. इस पाउडर का पीरियड्स के दौरान पानी के साथ सेवन करना है. अगर आपको इससे जरा भी एलर्जी महसूस हो तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें.
Published at : 20 Apr 2023 05:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)