Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सिर्फ नारियल नहीं, इसके छिलके भी हैं बड़े काम की चीज, जानें किन कामों में कर सकते हैं इस्तेमाल
नारियल के छिलकों को लोग अक्सर कचरे में फेंकते नजर आते हैं. जबकि इन छिलकों का इस्तेमाल ऐसे-ऐसे कामों में किया जा सकता है, जिनके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. आज हम आपको नारियल के छिलके के कुछ अद्भुत फायदों के बारे में बताएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनारियल का व्यर्थ लगने वाला छिलका चोट लगने पर होने वाली सूजन को दूर कर सकता है. आपको बस नारियल के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लेना है और इसका पाउडर तैयार कर लेना है. इस पाउडर को हल्दी के साथ मिलाकर शरीर के सूजन वाले हिस्से पर लगाएं.
नारियल का छिलका दातों के पीलेपन को भी दूर कर सकता है. आपको सबसे पहले नारियल के छिलकों को जलाकर इसका पाउडर बनाना है. पाउडर में सोडा मिलाएं और फिर दांतों पर अच्छे से लगाएं. इस नुस्खे से दांतों का पीलापन दूर हो सकता है.
नारियल का छिलका बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. बालों को काला रखने के लिए इसके छिलका को कढ़ाई में भुन लें. फिर इसका पाउडर तैयार करें. इस पाउडर को नारियल तेल के साथ मिलाएं और बालों में लगाएं.
नारियल का छिलका बवासीर की समस्या का भी इलाज कर सकता है. आपको बस नारियल के छिलके को जलाकर इसका पाउडर तैयार कर लेना है. इस पाउडर का रोजाना पानी के साथ खाली पेट सेवन करना है. इससे बवासीर की दिक्कत को दूर करने में मदद मिलेगी.
नारियल का छिलका पीरियड्स के असहनीय दर्द से भी छुटकारा दिला सकता है. आपको सबसे नारियल के छिलके को जलाना है और इसका बारिक पाउडर तैयार करना है. इस पाउडर का पीरियड्स के दौरान पानी के साथ सेवन करना है. अगर आपको इससे जरा भी एलर्जी महसूस हो तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -