एक्सप्लोरर
हल्दी फेस पैक लगाने के बाद आप भी करते हैं ये गलतियां तो आज से ही करें बंद...नहीं तो चेहरा हो जाएगा डैमेज
त्वचा की खूबसूरती निखारने के लिए हल्दी का इस्तेमाल सदियों से चला आ रहा है. लेकिन बहुत सारे लोग इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं और इससे चेहरे पर असर पड़ता है.आइए जानते हैं उन गलतियों के बारे में.

हल्दी लगाते वक्त ना करें ये गलतियां
1/7

अक्सर लोगों को लगता है कि लंबे वक्त तक हल्दी लगाकर रखने से त्वचा की रंगत जल्दी सुधर सकती है. लेकिन ज्यादा देर तक हल्दी लगाने से चेहरे पर पीले दाग भी हो सकते हैं. इसलिए हल्दी फेस पैक को कभी भी 15 से 20 मिनट से ज्यादा वक्त के लिए नहीं लगाए.
2/7

हल्दी का फेस पैक लगाने के बाद चेहरे को ठीक तरह से साफ करना जरूरी होता है. लेकिन कई बार हम त्वचा अच्छे से साफ नहीं करते जिस वजह से चेहरे पर हल्दी लगी रह जाती है. इस कारण चेहरे पर रेशैज, जलन की समस्या हो सकती है. ऐसे में हमेशा ध्यान रखें कि हल्दी लगाने के बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धोएं और इसके बाद मॉइश्चराइज जरूर करें.
3/7

हमेशा विशेषज्ञ के बताए गए नुस्खों के हिसाब से ही हल्दी का फेस पैक बनाएं. हल्दी को पानी में मिलाकर लगाना सबसे बेस्ट तरीका होता है इसके अलावा आप हल्दी में गुलाब जल, दूध या दही मिलाकर लगा सकते हैं. लेकिन इसके अलावा अगर आप कोई नया एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं तो यs आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. क्योंकि हल्दी में करक्यूमिन नामक तत्व होता है, जो गलत चीजों के साथ मिक्स होने पर त्वचा पर रिएक्शन कर सकता है.
4/7

चेहरे पर हल्दी वाला फेस पैक लगाने के बाद धूप में निकलने से बचना चाहिए. इससे रंग निखरने के बजाय आपका रंग काला पड़ सकता है,
5/7

त्वचा पर हल्दी का फेस पैक लगाने के बाद कई लोग फेस वॉश का इस्तेमाल कर लेते हैं. ऐसी गलती भूल से भी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से हल्दी का पूरा असर खत्म हो जाता है और आपको कोई भी फायदा नहीं मिलता. जिस तरह से फेशियल कराने के बाद आप 24 घंटे तक चेहरे पर साबुन या फेस वाश नहीं लगाते, उसी तरह से हल्दी का फेस पैक लगाने के बाद 24 घंटे तक चेहरे पर किसी भी साबुन या फेस वॉश का उपयोग नहीं करना चाहिए.
6/7

हल्दी का फेस पैक लगाने के उपाय हमेशा ध्यान रहे कि आपका चेहरा और गर्दन पूरी तरह से कवर हो .अगर कोई भी हिस्सा छोड़ देंगे तो यह आपके चेहरे पर पैच दिखा सकता है. कहीं-कहीं पर हल्दी लगी नजर आएगी और कहीं पर एकदम से दूसरा कलर नजर आएगा.
7/7

अगर आप भी हल्दी का फेस पैक लगाने के बाद ऐसी कोई भी गलतियां करते हैं तो आज से ही छोड़ दें. वरना चेहरे पर बुरा असर पड़ सकता है.
Published at : 27 Mar 2023 03:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion