एक्सप्लोरर
Eating Rice At Night: क्या रात में चावल खाने से तबीयत हो सकती है खराब?
भारत के लोग चावल खाना खूब पसंद करते हैं. पूरे दिन में एक वक्त के खाने में चावल जरूर होना चाहिए. इसके बिना खाना अधूर सा लगता है. दोपहर या नाश्ते में व्हाइट चावल सेहत के लिए ठीक नहीं हो सकता है.
![भारत के लोग चावल खाना खूब पसंद करते हैं. पूरे दिन में एक वक्त के खाने में चावल जरूर होना चाहिए. इसके बिना खाना अधूर सा लगता है. दोपहर या नाश्ते में व्हाइट चावल सेहत के लिए ठीक नहीं हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/d23f6230b2112d48ef6376aeaac1886c1719489613959593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रात के खाने में चावल खाने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि रात में चावल खाने से शरीर में कौन सी दिक्कतें शुरू हो सकती हैं.
1/5
![इंडियन खानों में चावल को कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है. इसकी अलग-अलग रेसिपीज बनाई जाती है. जैसे कि उबले हुए चावल या बिरयानी. लेकिन कभी-कभी यह होता है चावल खाने से हमें अच्छा नहीं लगता है. क्योंकि यह धीरे-धीरे पचता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/e5b45343aa3154bd1b51851748fdcaaa2a7fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडियन खानों में चावल को कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है. इसकी अलग-अलग रेसिपीज बनाई जाती है. जैसे कि उबले हुए चावल या बिरयानी. लेकिन कभी-कभी यह होता है चावल खाने से हमें अच्छा नहीं लगता है. क्योंकि यह धीरे-धीरे पचता है.
2/5
![आज इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि चावल खाने का सही वक्त क्या है? और इसका खाने का तरीका क्या है? जिससे इसे पचने में दिक्कत न हो साथ ही बताएंगे रात में चावल खा सकते हैं या नहीं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/baff3170093dd1f4e414400ff0a243eb753a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि चावल खाने का सही वक्त क्या है? और इसका खाने का तरीका क्या है? जिससे इसे पचने में दिक्कत न हो साथ ही बताएंगे रात में चावल खा सकते हैं या नहीं?
3/5
![नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के मुताबिक आप किस वक्त खा रहे हैं इसका सीधा असर आपकी वजन पर पड़ता है. रिसर्च के मुताबिक जो व्यक्ति दिन में ज्यादा कैलोरी खाते हैं और रात होते-होते इसे कम कर देते हैं वह वजन घटाने में ज्यादा सफल होते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/eff44b18fed4875112a8260226edca16153d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के मुताबिक आप किस वक्त खा रहे हैं इसका सीधा असर आपकी वजन पर पड़ता है. रिसर्च के मुताबिक जो व्यक्ति दिन में ज्यादा कैलोरी खाते हैं और रात होते-होते इसे कम कर देते हैं वह वजन घटाने में ज्यादा सफल होते हैं.
4/5
![चावल में कार्बोहाइड्रेट काफी होती है इसलिए अगर आप इसे देर रात खाते हैं तो वजन बढ़ने के चांसेस बढ़ जाते हैं. साथ ही यह कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर सकती है. जैसे शरीर में कफ का बनना.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/bed1a1d3ad581d54009c0fa5f749314b1a99f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चावल में कार्बोहाइड्रेट काफी होती है इसलिए अगर आप इसे देर रात खाते हैं तो वजन बढ़ने के चांसेस बढ़ जाते हैं. साथ ही यह कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा कर सकती है. जैसे शरीर में कफ का बनना.
5/5
![चावल अगर आप खाते ही हैं तो इसे अच्छी तरीके से चबाकर खाएं. इसे आराम से धीरे-धीरे पूरी तरह से चबाएं. ताकि पेट में जाकर इसे घुलने और पचने में आसानी होगी. ऐसा करने से पेट और आंतों पर दबाव कम पड़ता है. देर रात चावल खाने से ब्लड में शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है. खासकर अगर अधिक मात्रा में इसे खाया जाए तब. शरीर में शुगर लेवल बढ़ने के कारण नैचुरल सर्कैडियन लय बाधित हो सकती है. जिसके कारण नींद में कमी हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/a0a418b4b3e8b41e601bdea64f18c9935e7dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चावल अगर आप खाते ही हैं तो इसे अच्छी तरीके से चबाकर खाएं. इसे आराम से धीरे-धीरे पूरी तरह से चबाएं. ताकि पेट में जाकर इसे घुलने और पचने में आसानी होगी. ऐसा करने से पेट और आंतों पर दबाव कम पड़ता है. देर रात चावल खाने से ब्लड में शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है. खासकर अगर अधिक मात्रा में इसे खाया जाए तब. शरीर में शुगर लेवल बढ़ने के कारण नैचुरल सर्कैडियन लय बाधित हो सकती है. जिसके कारण नींद में कमी हो सकती है.
Published at : 27 Jun 2024 05:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)