कितने रुपये में होता है कैंसर का जेनेटिक टेस्ट? इन लोगों को करवाना जरूरी
भारत में जेनेटिक कैंसर टेस्ट की किमत 5 हजार रुपये से लेकर 22 हजार तक हो सकती है. पैसे कितने लगेंगे अक्सर वह टेस्ट और लैब पर निर्भर करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैंसर जीन कोई भी 3 मार्कर, एनजीएस: इस टेस्ट की किमत और लैब के खर्चे 12 हजार से ₹15 हजार के बीच होती है.
डीएनए जेनेटिक कैंसर (98 जीन पैनल) टेस्ट: इस टेस्ट की लागत ₹10,000 से ₹20,000 के बीच होती है.
ऑन्कोआरएक्स कंडीशन स्पेसिफिक: इस टेस्ट की लागत ₹32,000 है.
ऑन्कोआरएक्स मिनी: इस टेस्ट की लागत ₹65,000 है. आनुवंशिक परीक्षण से पता चल सकता है कि क्या व्यक्ति को कोई खास तरह की कैंसर होगी या नहीं.
ऑन्कोआरएक्स कॉम्प्रिहेंसिव: इस टेस्ट की लागत ₹220,000 है.किसी व्यक्ति के परिवार के सदस्य जानने के लिए भविष्य में हमें कैंसर का खतरा है या नहीं. इसके लिए यह टेस्ट करवा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -