Delhi Corona Update: कोरोना से बचना है तो क्या करें उपाय? FEHI अस्पताल के सीनियर डॉक्टर ने बताया
Coronavirus In Delhi: एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सात महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के केस रविवार को आए हैं. ऐसे में कोरोना ने एक बार फिर दिल्ली के लोगों को डरा दिया है. अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि रविवार (2 अप्रैल) को एक कोविड से संबंधित मौत की सूचना मिली थी. इस मुद्दे पर बात करते हुए शहर के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मौत का प्राथमिक कारण कोरोना नहीं था. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, टीके लगाना और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना बहुत जरूरी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में बढ़ते कोरोना के केस को देखते हुए फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, ओखला नई दिल्ली के सीनियर डॉक्टर अवि कुमार का कहना है कि कोरोना की मौजूदा लहर पहले की तरह खतरनाक नहीं है, लेकिन इसके बढ़ते मामलों के बीच सावधानी और सतर्कता जरूरी है.
सीनियर डॉक्टर अवि कुमार का कहना है कि कोरोना की पिछली लहरों की तुलना में मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता कम है. उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज घर पर किया जा सकता है.
डॉ अवि कुमार ने कहा कि इस कोविड का प्रभाव कम है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना में हृदय रोग, यकृत रोग, गुर्दे की बीमारी, फेफड़े की बीमारी और बुजुर्ग रोगियों जैसी कॉमोरबिड स्थितियों वाले रोगियों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया गया है. उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत सारे मरीज बूस्टर डोज नहीं लिए हैं.
डॉ अवि कुमार कोविड ने बताया कि इस कोविड लहर में बुखार, जो 3-4 दिनों में अपने आप ठीक हो जाता है. उन्होंने कहा कि नाक बहना और गले में खराश इसके लक्षण हैं. डॉ अवि कुमार ने कहा कि बुखार के बाद मरीजों के शरीर में दर्द होता है और उनका पाचन तंत्र भी प्रभावित होता है.
डॉ अवि कुमार ने कोरोने के बारे में बात करते हुए कहा कि हम गंभीर बीमारी जैसे कोरोना से सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना को हलके में नहीं लेना चाहिए और कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि हम अभी भी संक्रमण फैलने की चपेट में हैं.
लेकिन फिलहाल दिल्ली में कोरोना से राहत है. पिछले दो दिनों से लगातार आ रहे 400 से ज्यादा मामलों में कमी आई है. दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 293 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2 मरीजों की मौत भी हुई है. इसी के साथ सकारात्मकता दर 18.53 प्रतिशत पर पहुंच गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सोमवार को 1582 टेस्ट किए गए. इसके अलावा 280 मरीज कोरोना से रिकवर हुए. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 91 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 1022 लोग होम आइसोलेशन में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -