Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dengue Treatment: डेंगू होने के बाद क्या अस्पताल में भर्ती होना जरूरी है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
डेंगू एक ऐसी घातक बीमारी है जो एडीज मच्छरों के काटने से होती है और अगर सही समय पर इसका इलाज और प्रॉपर ट्रीटमेंट ना करवाया जाए, तो इससे इंसान की मौत तक हो सकती है. दरअसल, डेंगू में ब्लड प्लेटलेट काउंट्स तेजी से कम होने लगता है, जिसे बढ़ाने के लिए मरीज को अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्हें तरह-तरह की एंटीबायोटिक और एंटीवायरल दवाइयां दी जाती हैं, जिससे ब्लड प्लेटलेट काउंट्स बढ़ता है. लेकिन क्या डेंगू होने पर अस्पताल में भर्ती होना चाहिए, इसे लेकर डॉक्टर क्या कहते हैं आइए हम आपको बताते हैं.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि जब किसी व्यक्ति को डेंगू का मच्छर काटता है, तो उसके तीन से पांच दिन बाद मरीज में डेंगू के बुखार के लक्षण देखने को मिलते हैं. यह 3 से 10 दिन तक भी हो सकता है. ऐसे में जब आपको डेंगू के लक्षण नजर आए आपको सीधे डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए और डॉक्टर के कहने पर अस्पताल में भर्ती भी होना चाहिए, क्योंकि डेंगू में ब्लड प्लेटलेट्स काउंट्स तेजी से कम हो सकते हैं और इसके कम होने से इंसान की मौत भी हो सकती है.
ये प्लेटलेट्स लगभग 150,000 से 450,000 तक होना चाहिए. ऐसे में किसी भी आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी जाती है. डॉक्टर की सलाह पर मरीज 5 से 7 दिन तक अस्पताल में भर्ती रह सकते हैं.
अक्सर लोगों का सवाल रहता है कि अगर डेंगू के लक्षण गंभीर नहीं है, तो क्या घर पर रहकर भी डेंगू को ठीक किया जा सकता है? इस स्थिति में डॉक्टर का कहना है कि जब मरीज को बहुत ज्यादा तेज बुखार हो और बुखार उतर न रहा हो, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द है, शरीर में थकान है, चलने में दिक्कत आ रही है या उल्टी और डायरिया की समस्या है, तो यह डेंगू के गंभीर लक्षण हो सकते हैं.
ऐसी स्थिति में आपको अस्पताल में भर्ती होना चाहिए. इसके अलावा ब्लीडिंग, चक्कर आना, तेज बुखार जैसी अन्य परेशानियां भी हो सकती हैं. अगर आपको डेंगू के सामान्य लक्षण है तो आप डॉक्टर की सजेस्ट की हुई दवा लेकर घर पर भी इसे कंट्रोल कर सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -