Health: 'अमृत' से कम नहीं 6 आयुर्वेदिक फूड्स, रोजाना डाइट में करें शामिल और देखें कमाल
जिस तरह की लाइफस्टाइल आजकल लोग फॉलो कर रहे हैं, उसमें हेल्दी रहना सबसे बड़ा टास्क है. खानपान को लेकर लगातार लापरवाहियां बढ़ रही हैं. लोग बाहर खाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. मार्केट में खाने की कई मिलावटी चीजें भी बिक रही हैं. जिसका असर फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा है. ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए आयुर्वेदिक डाइट (Ayurveda Diet) अपना सकते हैं. आयुर्वेद में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं, जिनका रोजाना सेवन अमृत के समान है. रोजाना की डाइट में इन्हें शामिल करने से बीमारियां दूर रहेंगी और शरीर स्वस्थ बना रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर आंवला खाने से शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन सी मिल जाती है. आंवला पोषक तत्वों का खजाना भी माना जाता है, जो शारीरिक और मानसिक दोनों तरह की सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. आंवला खाने से इम्यूनिटी मजबूत होती है और शरीर को रोगों से लड़ने में मदद मिलती है.
आयुर्वेद में शहद को शरीर के लिए अमृत की तरह बताया गया है. इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शारीरिक क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं. शहद खाने से शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है और इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग होती है.
देसी घी खाने से ओवरऑल हेल्थ को फायदा पहुंचता है. इसे खाने से शरीर को हेल्दी फैट्स के अलावा कई विटामिस, ओमेगा 3 और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई तत्व मिल जाते हैं. घी खाने से दिमाग, आंख, हड्डियां और वजन बेहतर बना रहता है. इससे गंभीर बीमारियों को रोकने में भी मदद मिल सकती है.
आयुर्वेद में अदरक का सेवन काफी ज्यादा फायदेमंद बताया गया है. अपने एंटीऑक्सीडेंट गुण की वजह से शरीर को इंफेक्शन से बचाने में मदद कर सकता है. अदरक से इम्यूनिटी भी बढ़ती है और पाचन भी दुरुस्त रहता है.
एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुणों वाली हल्दी बेहद फायदेमंद है. आयुर्वेद में इसके कई फायदे बताए गए हैं. हल्दी के रोजाना सेवन से गले का दर्द, बुखार जैसी बीमारियों से राहत मिल सकती है. रात में हल्दी और दूध पीना लाभकारी हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -