Raddish Benefits: कैंसर से लेकर डायबिटीज तक का रिस्क घटाती है मूली, जानें इसके 5 जबरदस्त फायदे
मूली बेहद फायदेमंद सब्जी होती है. इसका सेवन सलाद के तौर पर ज्यादा किया जाता है. इसके अलावा मूली के पराठे और सब्जी भी बनाई जाती है. हालांकि, बहुत से लोगों को ये सब्जी पसंद नहीं होती है. थाली में मूली को देखते ही नाक-भौंह सिंकोड़ने लगते हैं. ऐसे लोग मूली के फायदों से अनजान होते हैं. डाइटीशियन मूली को रोजाना खाने की सलाह देते हैं. यह पाचन के लिए अच्छा माना जाता है और कई तरह की बीमारियों का खतरा कम करता है. ऐसे में आइए जानते हैं मूली खाने के बारें में...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमूली में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कैंसर तक के खतरे को कम कर सकता है. इसमें विटामिन-सी पाया जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है. इसके कई फायदे हो सकते हैं. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स इसे अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं.
मूली में में फाइबर की मात्रा ज्यादा पाई जाती है, जो इंसुलिन को कंट्रोल करने में मदद करता है. मूली शुगर लेवल को बढ़ने नहीं देता, इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है. मधुमेह मरीजो के लिए इसका सेवन अच्छा होता है.
मूली खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल हो सकता है. इसमें एंटी हाइपरटेनिज़्म गुण पाए जाते हैं, जो हाई बीपी कंट्रोल करने काम करती है. मूली में पर्याप्त मात्रा में पोटेशियम भी पाया जाता है, जो शरीर में सोडियम पोटेशियम के रेसियो को बैलेंस करने का काम करता है.
अगर हमेशा सर्दी और जुकाम-खांसी परेशान करती है तो मूली को अपने खाने में शामिल करें. मूली में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो कफ को खत्म करने में मदद करते हैं. इसे खाने से इन समस्याओं से राहत मिल जाती है.
मूली खाने से शरीर की गंदगी दूर होती है. इसमें ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो किडनी की सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. मूली शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने का काम करता है. यही कारण है कि इसे नेचुरल क्लींजर भी कहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -