क्या पेट या आंतों पर चिपक जाता है मैदा, जानें इसे खाना कितना खतरनाक?
बढ़ती बीमारियों को देखते हुए आजकल लोग अपनी फिटनेस और हेल्थ को लेकर काफी अलर्ट रहने लगे हैं. यही कारण है कि अब अनहेल्दी चीजें अवॉयड कर हेल्दी फूड्स पर फोकस कर रहे हैं. हालांकि, आज भी बहुत से लोग हैं जो लापरवाह बने हुए हैं और बेफिक्र होकर अनहेल्दी चीजें खा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमार्केट में उपलब्ध नुकसानदायक चीजों में से मैदा से बनी चीजों को भी हानिकारक माना जाता है. एक मिथक है कि मैदा खाने से यह आंत की परत से जाकर चिपक जाता है और पाचन को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. आइए एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है.
मैदा आंतों पर चिपकता है या नहीं इसे लेकर पोषण विशेषज्ञों का कहना है कि मैदा कभी कच्चा नहीं खाया जाता है. खाने से पहले इसे पकाया जाता है. इसलिए यह गलत बात है कि मैदा पेट या आंतों पर चिकपता है. उनका कहना है कि अगर कोई कच्चा मैदा खा भी ले तो पाचन तंत्र से गुजरने पर ये सरल कार्बोहाइड्रेट के तौर पर शरीर में ही अवशोषित हो जाएगा.
आहार विशेषज्ञों का कहना है कि मैदा (Refined Flour Side Effect) में फाइबर काफी कम पाया जाता है. ऐसे में इसे ज्यादा खाने से अपच, कब्ज जैसी समस्याएं बन जाती है. उनका कहना है कि मैदे का ग्लाइसेमिक इंडेक्स ज्यादा होता है.
मैदा पाचन तंत्र पर बुरा असर डालता है. इतना ही नहीं यह ब्लड शुगर को भी अचानक से बढ़ा सकता है. इसलिए डायबिटीज मरीजों के लिए मैदा हानिकारक (Maida Khane Ke Nukan) माना जाता है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मैदा में ग्लूटेन भी ज्यादा मात्रा में पाई जाती है, जो सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करती है. दरअसल, ग्लूटेन एक प्लांट कंपाउंड होता है, जो गट हेल्थ के लिए खराब होता है. मैदा के सेवन से अन्य अंगों पर भी बुरा असर पड़ता है. ऐसे में एक्सपर्ट्स ज्यादा मैदा न खाने की सलाह देते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -