Health Tips: क्या आप भी खाना खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं, तो बन सकता है ये बड़ी बीमारी का खतरा
आजकल के खान-पान की वजह से लोग जल्द बीमार पड़ जाते हैं. इसके अलावा बीमार पड़ने का एक ओर कारण हो सकता है वह है खाना खाने के तुरंत बाद बेड पर लेट जाना. कई लोग ऐसे हैं, जो खाने के तुरंत बाद बिस्तर पर लेट जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन ऐसा करना शरीर पर खतरनाक प्रभाव डाल सकता है साथ ही इससे कई बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है. आईए जानते हैं खाना खाकर बिस्तर पर लेटने के क्या प्रभाव हो सकते हैं.
खाना खाने के तुरंत बाद सोने से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है. ऐसा करने से आपको गैस एसिडिटी और पेट दर्द जैसी दिक्कत होने लगती है. जब आप खाना खाने के तुरंत बाद लेट जाते हैं, तो पेट का एसिड आपके गले में वापस आ जाता है.
इससे सीने में जलन और एसिड रिफ्लक्स जैसी परेशानी होने लगती है. इससे फूड प्वाइजनिंग का भी खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा खाना खाने के तुरंत बाद बिस्तर पर सो जाने से मधुमेह जैसी बीमारी होने की भी संभावना रहती है.
ऐसा करने से आप मोटापे के भी शिकार हो सकते हैं. अगर आप इन सब से बचना चाहते हैं, तो आपको खाना खाने के काम से कम 3 घंटे बाद ही बिस्तर पर जाना चाहिए साथ ही शाम को 7:00 बजे तक रात का भोजन कर लेना सही होता है.
अगर आपको खाना खाने के तुरंत बाद सोने की आदत है तो धीरे-धीरे प्रयास करें. कोशिश करने के बाद भी आप नहीं कर पा रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -