सुबह खाली पेट मेथी का पानी पीने से मिलते हैं गजब के फायदे, जान लें पीने का तरीका
शरीर होगा डिटॉक्स: इस पानी से शरीर डिटॉक्स हो जाता है. इस पानी को पीने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. रोज सुबह मेथी का पानी पीने से शरीर स्वस्थ रहता है.जी हां, शुरुआत में आपको ये पानी सिर्फ 15 दिन तक पीना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाचन तंत्र होगा मजबूत: पाचन तंत्र को मजबूत करने के लिए मेथी का पानी रामबाण की तरह काम करता है.इससे पेट साफ होता है . पानी को पीने से कब्ज, एसिडिटी और पेट फूलने जैसी समस्याओं से राहत मिलती है.
वजन घटाने में कारगर- मेथी वजन घटाने में कारगर है.अगर आप नियमित रूप से मेथी और सौंफ का पानी पीते हैं तो इससे मोटापा तेजी से कम होता है. इसके लिए इन बीजों को चबाकर खाएं, आपको जल्दी असर दिखेगा.
आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार मेथी के बीज का पानी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, खासकर तब जब आप इसे सुबह खाली पेट पीते हैं.
मेथी का पानी बनाने के लिए रात को एक गिलास साफ पानी में एक से डेढ़ चम्मच मेथी के बीज भिगो दें. सुबह उठकर इस पानी को अच्छे से छान लें और फिर खाली पेट पी लें. आप चाहें तो बाद में भी मेथी के बीज खा सकते हैं.
सुबह खाली पेट मेथी का पानी पीने से शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं।मेथी की तासीर गर्म होती है, इसलिए गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को इसका सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -