धूल से क्यों होती है एलर्जी और जानें इसके पीछे का कारण और बचाव का तरीका
धूल-मिट्टी से होने वाली एलर्जी कई तरह के होते हैं. धूल के कण खुद एलर्जी नहीं होते है बल्कि इसमें मौजूद डेट माइट के कारण एलर्जी होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडस्ट माइट एलर्जी तब होती है जिसके कारण प्रोटीन को सांस के रास्ते शरीर के अंदर चली जाती है. हिस्टामाइन के कारण शरीर में एलर्जी प्रतिक्रिया होती है.
जिन लोगों को धूल से एलर्जी की दिक्कत होती है उन्हें धूल की माइट से एलर्जी होने का खतरा बढ़ जाता है.
डस्ट माइट एलर्जी के कारण जुकाम, साइनस और नाक में इंफेक्शन के कारण होता है. धूल से होने वाली एलर्जी के कारण छींक आना, बहती नाक, जुकाम और नाक लाल और खुजली और पानी से आंख निकलना.
डस्ट माइट के कारण एलर्जी और अस्थमा अटैक का कारण भी हो सकता है. अस्थाम के कारण सांस लेने की दिक्कत और सीने में जकड़न की शिकायत हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -