रोजाना कोई भी एक फल खाने की डालें आदत, दूर रहेंगी कई गंभीर बीमारियां, जानिए कैसे?
स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति को रोजाना फलों का सेवन करना चाहिए. हालांकि कई लोग कुछ-कुछ दिन के गैप में फलों को खाते हैं. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपानी के जरिए खो जाने वाले पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए फलों का खाना जरूरी है. फलों से आपको भरपूर मात्रा में फाइबर मिलता है, जो डाइजेशन प्रोसेस को तेज करने के साथ-साथ पेट के कार्यों को बेहतर बनाने का काम करता है. सिर्फ इतना ही नहीं, ये कब्ज और बवासीर जैसी परेशानियों से बचाने में भी मददगार है.
फल आपकी वजन घटाने में भी काफी मदद कर सकते हैं. क्योंकि किसी भी फल का सेवन करने से निकलने वाले एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनॉयड्स शरीर में फैट और ट्राइग्लिसराइड्स को स्टोर होने से रोकते हैं.
विटामिन C एक ऐसा पोषक तत्व है, जो रोजाना शरीर से पानी के साथ बाहर निकल सकता है. विटामिन C के अलावा, कैल्शियम भी शरीर से खत्म हो सकता है. यही वजह है कि हर किसी को रोजाना कम से कम एक फल जरूर खाना चाहिए. इससे शरीर में विटामिन्स की कमी को दूर करने में मदद मिलती है और मल्टी न्यूट्रिएंट्स की मात्रा बढ़ती है.
जो फल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, वो आपकी बॉडी के लिए विभिन्न तरीके से काम करते हैं. ये फल शरीर के तमाम अंगों को डिटॉक्स करते हैं. इनके मल्टीन्यूट्रिएंट्स शरीर के जरूरी अंगों को हेल्दी रखते हैं, जैसे लिवर, फेफड़े, आंत और किडनी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -