ओह! तो इस वजह से बार-बार चेहरे पर पिंपल्स निकलते हैं
लड़का हो या लड़की जब प्यूबर्टी के ऐज में आते हैं तो एंड्रोजन हार्मोन बढ़ जाता है. सीबाम प्रोडक्शन होने लगता है और इसके कारण एक्ने की समस्या हो जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्यादा मेकअप का इस्तेमाल भी चेहरे पर पिंपल का कारण बनते हैं.दरअसल मेकअप मॉइश्चराइजिंग क्रीम, लोशन जिनमें रोम छिद्रों को बंद करने वाले सल्फेट होते हैं. ये सभी स्किन पर एक्ने का कारण बनते हैं.
ज्यादा डेरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही, बटर के सेवन से भी स्किन में ऑयल प्रोडक्शन बढ़ जाता है और ये भी एकने का कारण बनते हैं.
खून में गंदगी के कारण भी पिंपल और एक्ने की समस्या हो जाती है. जब ब्लड सरकुलेशन खराब होता है तो खून में टॉक्सिन ज्यादा हो जाते हैं और पिंपल बढ़ने लगते हैं.
खराब स्किनकेयर रूटीन के चलते भी आपको एक्ने की समस्या होने लगती है, इसके अलावा कुछ ऐसे प्रोसैस्ड फूड, शक्कर युक्त फूड खाने से भी कॉलेजन की मात्रा काफी कम हो जाती है और पिंपल की समस्याएं होने लगती है.ऐसे में आपको चेहरे को कम से कम 2 बार धोएं और हमेशा मॉइश्चराइज करते रहे.
एयर पोलूशन पार्टिकल्स स्किन पोर्स को बंद कर देते हैं,इससे बार-बार एक्ने और पिंपल की समस्या से जूझना पड़ता है.
ज्यादा ऑयली खाना खाने से भी इसका असर चेहरे पर दिखता है सीबम का प्रोडक्शन ज्यादा होने लगता है और ये भी एक्ने का एक कारण बन जाता है. ज्यादा मात्रा में जब सीबम निकलता है तो सीबम की दुर्गंध से बैक्टीरिया अट्रैक्ट होते हैं और स्किन के ऊपर अटैक करते हैं, जिससे पिंपल्स होते हैं.
स्ट्रेस और तनाव सीधे कॉर्टिसोल और एड्रेनालाईन जैसे हार्मोन के स्तर को प्रभावित करते हैं जिससे मुहासे बढ़ने लगते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -