Eyes Cleaning Tips: नियमित रूप से आंखों की करें सफाई, वरना हो सकती हैं कई समस्याएं
आंखों में होने वाली बैक्टीरियल समस्याओं को दूर करने के लिए नियमित रूप से आंखों की सफाई जरूरी होती है. अगर आप अपनी आंखों को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो इन तरीकों से आंखों की सफाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं आंखों की सफाई का तरीका क्या है? (Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुलाबजल से आंखों की सफाई करें. इससे आंखे स्वस्थ रहती हैं. (Photo - Freepik)
आंखों की सफाई के लिए एलोवेरा जेल लगाएं. (Photo - Freepik)
सेब के सिरके से आंखों की सफाई करें. इससे आंखें हेल्दी होंगी. (Photo - Freepik)
खीरे का जूस आंखों पर लगाने से आंखों की सफाई बेहतर तरीके से हो सकती है. (Photo - Freepik)
आलू के छिलकों से आंखों की सफाई बेहतर तरीके से की जा सकती है. (Photo - Freepik)
बाहर से आने के बाद आंखों पर पानी के छींटे मारे इससे आंखे स्वस्थ रहेंगी. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -