Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ये 7 बातें अगर आप में भी है तो समझ जाइए आप भी ऑफिस में करते हैं लोगों की जीहुजूरी
अगर आप भी ऑफिस में दूसरों की डिमांड पर आसानी से सहमत हो जाते हैं.भले ही इससे आप को खुद की भलाई से समझौता ही क्यों ना करना हो तो समझ जाइए कि आप भी खुशामदी बन चुके हैं.भी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे लोग अक्सर एक हेल्दी बाउंड्री बनाने में नाकामयाब रहते हैं,वो किसी भी काम के लिए ना नहीं कहते.अपने डिमांड को दूसरों के सामने रखते वक्त गिल्टी महसूस करते हैं.
ऐसे लोग दूसरों को खुश करने के लिए अपनी सच्ची भावनाओं को दबा देते हैं.कई बार किसी चीज से असहमत होते हुए भी सामने वाले को सपोर्ट करते हैं.
ऐसे लोगों को हर वक्त ये डर लगा रहता है कि अगर उन्होंने सामने वाले की बात नहीं मानी तो उन्हें त्याग दिया जाएगा.उनसे दोस्ती खत्म कर ली जाएगी.
ऐसे लोग दूसरों की जरूरत को इस कदर प्राथमिकता देते हैं कि वह अपनी भलाई करना ही भूल जाते हैं.
गलती ना होने पर भी जरूरत से ज्यादा माफी मांगना भी इसके तरफ इशारा करता है.ऐसे लोगों के अंदर सेल्फ कॉन्फिडेंस धीरे-धीरे कम होने लगता है.
ऐसे लोग जब किसी चीज से असहमत होते हैं तो वह अपनी राय रखने से डरते हैं.उन्हें अपनी सच्ची राय सामने वाले के सामने रखना काफी चैलेंजिंग लगता है. उन्हें ऐसा लगता है कि उन्होंने अपनी राय रख दी तो लोग उन्हें इग्नोर करने लगेंगे.उनका उस जगह पर सर्वाइवल मुश्किल हो जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -