Monsoon Skincare: मॉनसून में आपकी स्किन पर होने लगते हैं फंगल इंफेक्शन या खुजली तो ये ट्रिक्स आजमाएं
त्वचा को साफ और सूखा रखें. नहाने के बाद आप अपनी त्वचा को सुखा लें. खासकर पैर की उंगलियों के बीच या अंडरआर्म्स और कमर के बीच के हिस्से को सुखाकर रखें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब भी नहाएं अच्छे तरीके स नहाएं. नहाने के बाद अच्छे तरीके से सुखाने के बाद एंटीफंगल टैल्कम पाउडर लगा लें. इसे लगाने से फंगल ग्रोथ रोकने में मदद मिलती है.
इस मौसम में भीगे कपड़े न पहनें. लंबे समय तक गीले कपड़े पहनें. अगर बरसात में कपड़े गीले हो गए तो उसे तुरंत बदल लें नहीं तो इसे तबीयत खराब हो जाएगी.
इस मौसम में ढीले और लूज या सूती कपड़े पहने. ऐसे कपड़े पहने से पसीना कम आएगी और सफोकेशन भी नहीं होगा. इस मौसम में टाइट कपड़े पहनने से बचें.इससे फंगल ग्रोथ नहीं होगा.
इस मौसम में पैर की साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए. इससे फंगल इंफेक्शन का ग्रोथ कम होता है. पैर साफ करने के बाद पैर को जरूर सुखाएं. खासकर पैर की उंगलियों के बीच साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. जूतों में एंटीफंगल स्प्रे या पाउडर का इस्तेमाल करें. इससे फंगल इंफेक्शन का ग्रोथ कम हो जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -