एक्सप्लोरर
Flu: किस वायरस की वजह से होता है फ्लू? ये होता है फैलने का कारण
इन्फ्लूएंजा वायरस चार तरह के होते हैं. ए, बी, सी और डी. इन्फ्लूएंजा ए वायरस एकमात्र इन्फ्लूएंजा वायरस है जो पूरी दुनिया में फ्लू महामारी का कारण बनती है.
![इन्फ्लूएंजा वायरस चार तरह के होते हैं. ए, बी, सी और डी. इन्फ्लूएंजा ए वायरस एकमात्र इन्फ्लूएंजा वायरस है जो पूरी दुनिया में फ्लू महामारी का कारण बनती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/c75b73a3978465b8c14ded88ef5e8f231721392636785593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन्फ्लूएंजा वायरस चार तरह के होते हैं. ए, बी, सी और डी. इन्फ्लूएंजा ए और बी वायरस संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग हर सर्दियों में लोगों में मौसमी महामारी (फ्लू सीजन के रूप में जाना जाता है) का कारण बनते हैं.
1/5
![फ्लू जिसे इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है. उसकी वजह से नाक, गले और फेफड़ों में इंफेक्शन होने लगता है. इसके कारण सांस की नली में भी इंफेक्शन होने लगता है.यह सबकुछ फ्लू वायरस के कारण होता है. इन्फ्लूएंजा को आम तौर पर फ्लू कहा जाता है, लेकिन यह पेट के 'फ्लू' वायरस से अलग है जो दस्त और उल्टी का कारण बनता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/5a22e0f69ce2239384cc18d0f7d63f1cc246d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्लू जिसे इन्फ्लूएंजा भी कहा जाता है. उसकी वजह से नाक, गले और फेफड़ों में इंफेक्शन होने लगता है. इसके कारण सांस की नली में भी इंफेक्शन होने लगता है.यह सबकुछ फ्लू वायरस के कारण होता है. इन्फ्लूएंजा को आम तौर पर फ्लू कहा जाता है, लेकिन यह पेट के 'फ्लू' वायरस से अलग है जो दस्त और उल्टी का कारण बनता है.
2/5
![फ्लू से पीड़ित ज़्यादातर लोग अपने आप ठीक हो जाते हैं. उन्हें बस 3-4 दिन आराम करना पड़ता है. लेकिन कभी-कभी इन्फ्लूएंजा और उससे होने वाली समस्याएं खतरनाक हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/fff95dfbad2c22d032912ddf3f5e9addc9fac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्लू से पीड़ित ज़्यादातर लोग अपने आप ठीक हो जाते हैं. उन्हें बस 3-4 दिन आराम करना पड़ता है. लेकिन कभी-कभी इन्फ्लूएंजा और उससे होने वाली समस्याएं खतरनाक हो सकती है.
3/5
![कुछ लोगों पर फ्लू का गंभीर असर होता है जिसके कारण उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो जाती है. छोटे बच्चे, खास तौर पर 12 महीने या उससे कम उम्र के बच्चे को लगातार तबीयत खराब होती ही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/b4cbc8cbc82fc053fc1766e29ca3541d6492a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ लोगों पर फ्लू का गंभीर असर होता है जिसके कारण उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब हो जाती है. छोटे बच्चे, खास तौर पर 12 महीने या उससे कम उम्र के बच्चे को लगातार तबीयत खराब होती ही है.
4/5
![वे लोग जो अस्थमा, हृदय रोग, गुर्दे की बीमारी, लिवर की बीमारी या डायबिटीज से पीड़ित हैं उन्हें फ्लू का डर रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/35dcf0eeb66e9e29e2786eb8e5f9238257468.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वे लोग जो अस्थमा, हृदय रोग, गुर्दे की बीमारी, लिवर की बीमारी या डायबिटीज से पीड़ित हैं उन्हें फ्लू का डर रहता है.
5/5
![फ्लू के लक्षण होते हैं बहती नाक, छींकने और गले में खराश के साथ सर्दी जैसा लगना. सर्दी धीरे-धीरे होता है और फ्लू जल्दी हो जाता है. जबकि सर्दी-जुकाम दर्दनाक हो सकता है. फ्लू में बुखार के साथ-साथ मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना और पसीना आना शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/3ed83ee9aebe3d0d1754cac92dfbf6144732b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फ्लू के लक्षण होते हैं बहती नाक, छींकने और गले में खराश के साथ सर्दी जैसा लगना. सर्दी धीरे-धीरे होता है और फ्लू जल्दी हो जाता है. जबकि सर्दी-जुकाम दर्दनाक हो सकता है. फ्लू में बुखार के साथ-साथ मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना और पसीना आना शामिल है.
Published at : 19 Jul 2024 06:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)