रात में इन 5 चीजों को खाने से करें परहेज, हो सकती है एसिडिटी
कभी-कभी रात में उल्टा- सीधा खाने से एसिडिटी होने लगती है, जिससे रात की नींद तो उड़ती ही है, अगला पूरा दिन भी खराब हो जाता है.इन फूड्स में वो आम चीजें हैं जिन्हें दिन के समय खाने पर पेट पर खासा असर नहीं पड़ता लेकिन रात में सेहत अत्यधिक प्रभावित हो जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपकौड़े- तले हुए पकौड़े रात के समय खाने से खासा बचना चाहिए. इन पकौड़ों में तेल तो होता ही है साथ ही ये एसिडिक भी होते हैं जिससे एसिडिटी हो सकती है.
संतरा- सिट्रस फ्रूट्स जैसे संतरा, नींबू, बेरीज और टमाटर रात के समय खाए जाएं तो एसिडिटी का कारण बनते हैं. खासकर इन्हें रात में खाली पेट खाने से परहेज करना चाहिए.
चॉकलेट- खाना खा लेने के बाद कुछ मीठा खाने की इच्छा होती है तो लोग अक्सर ही चॉकलेट खा लेते हैं. चॉकलेट को रात के समय खाया जाए तो एसिड रिफलक्स हो सकता है.
पिज्जा- अक्सर ही रात में कुछ मजेदार खाने की इच्छा पूरी करने के लिए पिज्जा ओर्डर कर लिया जाता है. लेकिन इस हाई फैट वाले पिज्जा को खाने पर एसिडिटी होने में देर नहीं लगती.
कैफीन- कैफीन यानी कॉफी या चाय रात के समय कम ही पी जाए तो अच्छा है. रात में इनके सेवन से पेट दर्द होने की संभावना बढ़ जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -