Health Tips: शरीर के किन-किन हिस्सों में हो सकता है गैस का दर्द, एक्सपर्ट से जानें इसका सही जवाब
गैस पाचन तंत्र का एक हिस्सा है. पेट में बनने वाले ज्यादा गैस डकार या फ्लैटस के जरिए बार निकल जाते हैं. लेकिन गैस के कारण दर्द तब होता है जब यह शरीर के किसी हिस्स में फंस जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं करती है तब शरीर गैस काफी अधिक बनाता है और इसके कारण ज्यादात लोग कब्ज और दस्त से पीड़ित हो जाते हैं.
गैस के कारण शरीर के ज्यादातर हिस्से जैसे- पेट, सीने में दर्द हो सकता है. इसलिए पूरे दिन में कम से कम 8 से 10 बार गैस पास होना स्वस्थ शरीर की निशानी है. जब शरीर ठीक से गैस पास नहीं कर पाती है तब वह दर्द का कारण बनती है.
गैस के कारण पेट में दर्द और ऐंठन की समस्या हो सकती है. ऐसी स्थिति में हल्के गुनगुने पानी पिएं. गैस के कारण सीने में दर्द भी हो सकती है. अगर सीने में गैस चला जाए तो बैचेनी और जकड़न महसूस हो सकती है.
गैस के कारण कमर, पीठ, बाजू, कंधे में दर्द, सिर, पैरों जैसे हिस्सों में दर्द हो सकती है लेकिन ऐसे केसेस बहुत कम देखने के मिलते हैं. इसके बहुत कम केसेस देखने को मिलते हैं. जिसे पायरोमिया कहा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -