Guava Leaves For Weight Loss: अमरूद के पत्ते घटा सकते हैं वजन? जानिए इस बारे में क्या कहती है रिसर्च?
अमरूद कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर माने जाते हैं. न केवल अमरूद बल्कि इसके पत्ते भी कई बीमारियों को दूर करने का काम कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपने कई बार यह सुना होगा कि अमरूद के पत्ते का सेवन करने से वजन को घटाने में मदद मिलती है. अब सवाल उठता है कि इस बात में कितनी सच्चाई है? क्या वास्तव में अमरूद वजन घटाने में मददगार हैं?
दरअसल अभी तक किसी भी रिसर्च में ऐसा दावा नहीं किया गया है कि अमरूद के पत्ते वजन को घटाने का काम करते हैं. हाालंकि चूहों पर की गई एक रिसर्च में यह बात जरूर सामने आई कि अमरूद के पत्ते का सेवन करने से ब्लड शुगर के लेवल और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
कोई भी स्टडी या रिसर्च अमरूद की पत्तियों को खाने से वजन घटाने की तस्दीक नहीं करती है. कुछ लोग अमरूद की पत्तियों की हर्बल चाय बनाकर पीते हैं और यह दावा करते हैं कि इससे वजन को घटाने में सहायता मिलती है. लेकिन यह उपाय कितना कारगर साबित होगा, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. क्योंकि कोई भी साइंटिफिक स्टडी इस बात का दावा नहीं करती.
इसमें कोई शक नहीं है कि अमरूद के पत्ते कई अद्भुत औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं, जिनका सेवन करने से कई गंभीर बीमारियों से लड़ने और इन्हें रोकने में मदद मिलती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -