Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jal Namaskar Benefits : नियमित रूप से करें जल नमस्कार योग का अभ्यास, शरीर को होंगे ये फायदे
सूर्य नमस्कार की तरह जल नमस्कार योग होता है. इसमें कई तरह के आसन शामिल हैं. इस योग में दंडासन, पद्मासन, नौकासन, सुप्त वज्रासन, मत्स्य आसन, हलासन, अधो मुख शवासन, पद्म शीर्षासन, अर्ध मत्स्येंद्रासन और पिंडासन जैसे आसन का अभ्यास किया जाता है. नियमित रूप से जल नमस्कार योग का अभ्यास करने से शरीर को कई फायदे हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-(Photo - Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल से जुड़ी समस्याओं से ग्रसित रोगियों को जल नमस्कार का नियमित रूप से अभ्यास करना चाहिए. (Photo - Freepik)
जल नमस्कार योग के अभ्यास से संक्रमण, फ्लू और बैक्टीरियस समस्याएं होने की संभावना कम होता है. (Photo - Freepik)
वजन को घटाने के लिए जल नमस्कार योग करें. इससे आपका शरीर डिटॉक्स भी हो सकता है. (Photo - Freepik)
ब्लड शुगर रोगियों के लिए जल नमस्कार योग लाभकारी हो सकता है. यह डायबिटीज कंट्रोल करने में प्रभावी है. (Photo - Freepik)
डिप्रेशन, स्ट्रेस, चिंता इत्यादि मानसिक समस्याओं को दूर करने में जल नमस्कार योग असरदार हो सकता है. (Photo - Freepik)
जल नमस्कार योग का अभ्यास करने से शरीर की थकान और कमजोरी दूर होती है. (Photo - Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -