Vidya Balan Weight Loss: क्या खाकर विद्या बालन ने घटाया अपना वजन, नहीं करनी पड़ी एक दिन भी एक्सरसाइज
विद्या बालन ने बताया, 'हम सभी को सब्जियां खाने की सलाह दी जाती हैं. सभी सब्जियां शरीर के लिए बेहद फायदेमंद भी होती हैं लेकिन हर किसी के लिए सभी सब्जियां सूट नहीं करती हैं. ऐसे में यह भी पता होना जरूरी है कि कौन सी सब्जी किसके लिए फायदेमंद होती है. इससे बॉडी मेंटेन करने में प्रॉब्लम नहीं आएगी और वजन भी नहीं बढ़ेगा.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों वेट लॉस को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने बिना वर्कआउट किए अपना अच्छा-खासा वजन कम कर लिया है. 45 साल की उम्र में एक्ट्रेस एकदम कर्वी फिगर में नजर आ रही हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने (Vidya Balan) बताया कि आखिर किस तरह बिना एक्सरसाइज और पसीना बहाए उन्होंने अपना इतना सारा वजन घटा (Weight Loss) लिया है. आइए जानते हैं विद्या बालन ने किस तरह अपना वेट लॉस किया है...
विद्या बालन ने बताया, 'एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हें किसी ने ताना मारा कि क्या वुमेन सेंट्रिक फिल्मों के अलावा अपना वेट लॉस भी करेंगी. मैंने जवाब दिया कि आपको अपना दिमाग पतला करने की जरूरत है. मैंने पूरी लाइफ मोटापा कम करने की कोशिश की.
पागलों की तरह डाइटिंग और एक्सरसाइज किया है. कभी-कभी, मेरा वजन कम हो जाता था लेकिन यह फिर वापस आ जाता था. तब मैं कुछ खाती भी नहीं थी, फिर भी वजन बढ़ जाता था.'
विद्या बालन ने बताया कि 'इस साल की शुरुआत में मैं चेन्नई में एक न्यूट्रीशनल ग्रुप से मिली, जिन्होंने बताया ये फैट नहीं इंफ्लेमेशन है. उन्होंने मुझे ऐसी डाइट दी, जिसे फॉलो कर मेरा वजन कम हो गया. इस डाइट में इंफ्लेमेशन वाले फूड्स नहीं थे. मुझे ये पता ही नहीं था कि पालक और रोटी मेरी बॉडी के लिए ठीक नहीं है. मैंने उनकी डाइट फॉलो की और बिना वर्कआउट या मेहनत के मेरा वजन कम हो गया.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -