Health Tips: करेला खाने से होगा कई बीमारियों का इलाज, जानिए कितना लाभदायक है
अक्सर खेलकूद के दौरान चोट लग जाती है तो कभी अचानक कान में दर्द शुरू हो जाता है. क्या आप जानते हैं इन छोटी-छोटी समस्याओं को आप आसानी से दूर कर सकते हैं. जी हां, इस स्टोरी में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे करेले के उपयोग से आप कर सकते हैं रोजमर्रा की छोटी-छोटी समस्याओं को दूर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपथरी की शिकायत है तो करेले के रस का सेवन करें तो बहुत लाभ होगा. इससे पथरी निकलने में मदद मिलेगी. ताजे करेले के रस का ही सेवन करें. कान में दर्द है तो करेले का रस निकालकर 4-4 बूंदें कान में डालते
अगर करेले की जड़ ना मिले तो करेले के पत्ते को पीसकर थोड़ा गर्म करके पट्टी में बांधकर घाव पर लगा दें. इससे पस निकल जाएगी. घाव में होने वाले दर्द को भी करेले से कम किया जा सकता है.
घाव या फोड़ा होने पर करेले की जड़ को घिसकर फोड़े या घाव वाली जगह पर दें. इससे फोड़ा भी निकल जाएगा और पस भी निकल जाएगी.
पेट संबंधी दिक्कतों को दूर करने में करेला बहुत लाभदायक है. कम ही लोग जानते होंगे करेला और इसके जूस के अलावा करेले की पत्तियां और छिलका भी बहुत लाभदायक होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -