एक्सप्लोरर
सुबह-सुबह खांसी आना है खतरनाक, हो सकती हैं गंभीर बीमारियां, तुरंत करवाएं इलाज
सुबह-सुबह उठने पर खांसी खाना कई बीमारियों का संकेत हो सकता है. इसलिए कभी भी इस समस्या को अनदेखा नहीं करवाना चाहिए. अगर खांसी आना कई दिनों से बना हुआ है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
![सुबह-सुबह उठने पर खांसी खाना कई बीमारियों का संकेत हो सकता है. इसलिए कभी भी इस समस्या को अनदेखा नहीं करवाना चाहिए. अगर खांसी आना कई दिनों से बना हुआ है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/1ba618cc567051980ac96c4960dae47a1696160487293506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुबह खांसी आने के नुकसान,
1/6
![क्या सुबह-सुबह उठकर आपको भी खांसी आती है. क्या कई दिनों से ये समस्या बनी हुई है. अगर हां तो आपको तुरंत ही इसका इलाज करवा लेना चाहिए. क्योंकि सुबह उठने के बाद खांसी आना (Morning Cough) कई बीमारियों का संकेत हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/469ddc8a316c187875477a49f20552ab2b76a.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्या सुबह-सुबह उठकर आपको भी खांसी आती है. क्या कई दिनों से ये समस्या बनी हुई है. अगर हां तो आपको तुरंत ही इसका इलाज करवा लेना चाहिए. क्योंकि सुबह उठने के बाद खांसी आना (Morning Cough) कई बीमारियों का संकेत हो सकता है.
2/6
![अगर इसको लेकर जरा सी भी लापरवाही की गई तो स्थिति गंभीर हो सकती है. इसका सीधा असर फेफड़ों पर भी पड़ सकता है. आइए जानते हैं इसको लेकर एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/9ed9f222ce479136d746879f194111ec87139.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर इसको लेकर जरा सी भी लापरवाही की गई तो स्थिति गंभीर हो सकती है. इसका सीधा असर फेफड़ों पर भी पड़ सकता है. आइए जानते हैं इसको लेकर एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं...
3/6
![बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें सुबह उठने पर तेज खांसी आती है और शआम तक यह खांसी कम हो जाती है. जब मौसम बदलता है तब यह समस्या बढ़ जाती है. अगर ऐसा लंबे समय तक बना हुआ है तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह परेशानी बढ़ा सकता है. इलाज में देरी लंग्स इंफेक्शन का कारण भी बन सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/a07559b3210fb6234cb95a4ef3c666e539986.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें सुबह उठने पर तेज खांसी आती है और शआम तक यह खांसी कम हो जाती है. जब मौसम बदलता है तब यह समस्या बढ़ जाती है. अगर ऐसा लंबे समय तक बना हुआ है तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए. क्योंकि यह परेशानी बढ़ा सकता है. इलाज में देरी लंग्स इंफेक्शन का कारण भी बन सकता है.
4/6
![एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह की परेशानी लंग्स में बैक्टीरिया या किसी वायरस के इंफेक्शन की वजह भी हो सकती है. दरअसल, बदलते मौसम में बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैं और सांस के रास्ते लंग्स तक पहुंच जाते हैं. कई मामलों में प्रदूषण भी इसका कारण हो सकता है. ऐसे में सुबह की खांसी को हल्के में नहीं लेना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/63ad4647abaa4496601169817c8fc1a6f0ca8.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह की परेशानी लंग्स में बैक्टीरिया या किसी वायरस के इंफेक्शन की वजह भी हो सकती है. दरअसल, बदलते मौसम में बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैं और सांस के रास्ते लंग्स तक पहुंच जाते हैं. कई मामलों में प्रदूषण भी इसका कारण हो सकता है. ऐसे में सुबह की खांसी को हल्के में नहीं लेना चाहिए.
5/6
![अस्थमा (Asthma): एलर्जी या बैक्टीरिया के इंफेक्शन के कारण अस्थमा की बीमारी होती है. इस बीमारी में शुरू-शुरू में खांसी आती है. कई मामलों में सुबह उठने और रात को सोने के समय खांसी की समस्या होती है. सुबह ठंडी हवा से सांस की नली में भी सूजन बढ़ने से तेज खांसी आती है. ऐसे में सुबह की खांसी को अनदेखा नहीं करना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/7e09ad3123f15a7acfebd23c09d48d769344b.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अस्थमा (Asthma): एलर्जी या बैक्टीरिया के इंफेक्शन के कारण अस्थमा की बीमारी होती है. इस बीमारी में शुरू-शुरू में खांसी आती है. कई मामलों में सुबह उठने और रात को सोने के समय खांसी की समस्या होती है. सुबह ठंडी हवा से सांस की नली में भी सूजन बढ़ने से तेज खांसी आती है. ऐसे में सुबह की खांसी को अनदेखा नहीं करना चाहिए.
6/6
![ब्रोंकाइटिस पिछले कुछ सालों में ब्रोंकाइटिस की बीमारी भी तेजी से बढ़ी है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में यह समस्या होती है. ब्रोंकाइटिस भी वायरस के इंफेक्शन के कारण ही होता है. इससे गले में सांस की नली यानी ब्रोन्कियल ट्यूब में सूजन आ जाती है. जिससे तेज खांसी आती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/a9564112131adb7092da97354524f53600607.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब्रोंकाइटिस पिछले कुछ सालों में ब्रोंकाइटिस की बीमारी भी तेजी से बढ़ी है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में यह समस्या होती है. ब्रोंकाइटिस भी वायरस के इंफेक्शन के कारण ही होता है. इससे गले में सांस की नली यानी ब्रोन्कियल ट्यूब में सूजन आ जाती है. जिससे तेज खांसी आती है.
Published at : 01 Oct 2023 05:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)