एक्सप्लोरर
दाने-दाने में छिपी है बीमारियों की दवा, डायबिटीज के मरीज़ों की सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है राजमा, जानिए कैसे
Rajma Benefits : राजमा खाने से कई बीमारियों का खतरा कम हो सकता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए तो राजमा बेहद ही फायदेमंद बताया जाता है. राजमा को कई तरह से आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं.

क्या शुगर में राजमा खा सकते हैं
1/6

राजमा चावल खाना बहुत से लोगों को पसंद होता है. राजमा सेहत के लिए फायदेमंद भी माना जाता है. यह काफी हेल्दी फूड है. इसके दाने-दाने में पोषक तत्वों का खजाना होता है. राजमा खाने से कई बीमारियों का खतरा कम हो सकता है. डायबिटीज के मरीजों के लिए तो राजमा बेहद ही फायदेमंद बताया जाता है. राजमा को कई तरह से आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. राजमा (Rajma Benefits) में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को मजबूत बनाने का काम करते हैं. आइए जानते हैं राजमा खाने के क्या-क्या फायदे होते हैं.
2/6

डायबिटीज में फायदेमंद है राजमा: अगर किसी को डायबिटीज है तो वह राजमा खा सकता है. अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के मुताबिक, राजमा ब्लड शुगर को मेंटन कर सकता है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम और पोटैशियम पाए जाते हैं, जो नसों में शुगर को कंट्रोल रखते हैं.
3/6

मसल्स बढ़ाने में मददगार: बॉडी बिल्डिंग करने वालों को मसस्ल में ग्रोथ के लिए राजमा खाने की सलाह दी जाती है. चूंकि मसल्स को बढ़ने में प्रोटीन की आवश्यकता होती है. राजमा हाई प्रोटीन वाला फूड है. इसे डाइट में शामिल करने से वर्कआउट के बाद एनर्जी मिलती है.
4/6

हड्डियां मजबूत बनेंगी: ऑस्टियोपोरोसिस और ऑस्टियोमलेशिया की वजह से बोन डेंसिटी कम और हड्डियां मुलायम होकर मुड़ने लगती हैं. ऐसे में हड्डियों की इन गंभीर बीमारी से बचने के लिए राजमा खा सकते हैं. राजमा में कैल्शियम और मैग्नीशियम पाया जाता है. इसका फोलेट जोड़ों को हेल्दी बनाने में मदद करता है.
5/6

दिल की सेहत दुरुस्त: राजमा खाने से दिल से जुड़ी कई बीमारियों का जोखिम बेहद कम हो सकता है. कुछ रिसर्च में पाया गया है कि राजमा शरीर में पहुंचकर बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है. पोटैशियम से भरपूर होने के चलते यह ब्लड शुगर को भी कंट्रोल में रखता है.
6/6

वजन कम करने में करे मदद: वेट लॉस करने के लिए रोजाना राजमा खाना चाहिए. दरअसल, राजमा में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखती है. बैलेंस्ड डाइट में राजमा रखने से डाइजेशन में सुधार आता है. इसकी वजह से फैट तेजी से बर्न होता है. इसलिए वजन कम करने में राजमा को अच्छा माना जाता है.
Published at : 25 Sep 2023 12:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion