Health tips: क्या सच में रात को खीरा खाना है नुकसानदायक, आइए जानें क्या है सही समय
गर्मियों में खीरा को सलाद के तौर पर बहुत पसंद किया जाता है. पोषक तत्वों से भरपूर खीरा एक ठंडा नाश्ता है, इसमें विटामिन के,एंटीऑक्सीडेंट के साथ ही ही एक एंटी.इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकई लोग खीरा को रात में भी लेते हैं. पर वहीं कुछ लोग इसे रात में खाने से बचते हैं. लेकिन क्या सच में रात के समय में खीरा खाना चाहिए या नहीं. आइए जानते हैं.
रात में खीरा खाने से पेट भारी महसूस होता है. इसलिए आप रात का खाना कोशिश करें कि सोने के 3 घंटे पहले ही लेंले.
रात में खाया गया हैवी खाना आपकी नींद को खराब कर सकता है. यही कारण है कि 7 बजे के बाद काब्र्स ज्यादा काब्र्स नहीं खाना चाहिए
सेंसेटिव पेट वालों के लिए खीरा अच्छा विकल्प नहीं है. इसमें कुकुर्बिटासिन नामक तत्व होता है, जो एक शक्तिशाली घटक है. जिसके कारण अपच की समस्या हो सकती है.
खीरा खाने के बाद कभी भी तुरंत पानी नहीं पीएं. क्योंकि खीरा में बहुत पानी होता है, इसलिए खीरा खाने के तुरंत बाद पानी नहीं पीएं. इससे पोषक तत्व भी कम हो जाते हैं.
खीरा को खाना खाने के 30 मिनट पहले लें इससे शरीर को इसका और भी फायदा मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -