एक्सप्लोरर
इडली सांभर खाकर कम कर सकते हैं वजन, ये फूड्स भी वेट लॉस में फायदेमंद, नोट कर लें पूरी लिस्ट
Weight Loss Diet: इडली और सांभर काफी हल्का होता है. ऐसे में शरीर के लिए फायदेमंद हो सकता है. इसे डाइट में शामिल कर वजन कम करने की प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं.
![Weight Loss Diet: इडली और सांभर काफी हल्का होता है. ऐसे में शरीर के लिए फायदेमंद हो सकता है. इसे डाइट में शामिल कर वजन कम करने की प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/7027411685190601cbec27898d6c99f41708076899975506_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वजन घटाने की डाइट
1/6
![वजन कम करने में अंडे का ऑमलेट भी फायदेमंद होता है. इसे रोटी, ब्रेड या चावल के साथ खा सकते हैं. हालांकि, इसे ज्यादा तेल में बनाने से बचें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/c5249e193bd7cb9edaf77c7881ba4faa35de2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वजन कम करने में अंडे का ऑमलेट भी फायदेमंद होता है. इसे रोटी, ब्रेड या चावल के साथ खा सकते हैं. हालांकि, इसे ज्यादा तेल में बनाने से बचें.
2/6
![बहुत से लोगों को रायता खाना बेहद पसंद होता है. यह जितना स्वादिष्ट होता है, वजन कम करने में उतना ही फायदेमंद भी. रायता में कैल्शियम भरपूर पाया जाता है. इसमें पाया जाने वाला फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और वजन तेजी से घटाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/6b53d8d324c68bc88f591fe9266952469879e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बहुत से लोगों को रायता खाना बेहद पसंद होता है. यह जितना स्वादिष्ट होता है, वजन कम करने में उतना ही फायदेमंद भी. रायता में कैल्शियम भरपूर पाया जाता है. इसमें पाया जाने वाला फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और वजन तेजी से घटाता है.
3/6
![वजन कंट्रोल करना है तो आप पालक पनीर खा सकते हैं. इसमें कैलोरी कम और प्रोटीन ज्यादा होता है. इसे खाने से पेट काफी देर तक भरा-भरा सा रहता है और ज्यादा खाने से बच जाते हैं. जिससे वजन तेजी से कम हो सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/e240e5118786c3b63f2e66a444e7bc33c417a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वजन कंट्रोल करना है तो आप पालक पनीर खा सकते हैं. इसमें कैलोरी कम और प्रोटीन ज्यादा होता है. इसे खाने से पेट काफी देर तक भरा-भरा सा रहता है और ज्यादा खाने से बच जाते हैं. जिससे वजन तेजी से कम हो सकता है.
4/6
![प्रोटीन का स्रोत दालें कई तरह की होती हैं. इनमें पीली मूंग की दाल वजन कम करने में सबसे अच्छा विकल्प हो सकती हैं. ये दाल कम कैलोरी और हल्की होती है. इसे पचाना पेट के लिए काफी आसान होता है. इससे कब्ज भी नहीं होती है और वजन तेजी से कम होता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/69aaf1b901dd968416cb60090bd68559bb5aa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रोटीन का स्रोत दालें कई तरह की होती हैं. इनमें पीली मूंग की दाल वजन कम करने में सबसे अच्छा विकल्प हो सकती हैं. ये दाल कम कैलोरी और हल्की होती है. इसे पचाना पेट के लिए काफी आसान होता है. इससे कब्ज भी नहीं होती है और वजन तेजी से कम होता है.
5/6
![यह प्रोटीन से भरपूर और काफी पौष्टिक होता है. रोजाना स्प्राउट्स खाने से वजन तेजी से कम होता है. इसके सेवन से आयरन की कमी नहीं होती है. पेट भी भरा-भरा सा रहता है. इससे ज्यादा खाने से बच सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/20471cf02392a85f76a78b57aeed5e3f0a449.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह प्रोटीन से भरपूर और काफी पौष्टिक होता है. रोजाना स्प्राउट्स खाने से वजन तेजी से कम होता है. इसके सेवन से आयरन की कमी नहीं होती है. पेट भी भरा-भरा सा रहता है. इससे ज्यादा खाने से बच सकते हैं.
6/6
![अगर आप साउथ इंडियन फूड्स खाना पसंद करते हैं तो इडली सांभर (Idli Sambhar Benefits) आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. यह वजन को तेजी से कम करने का काम करता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स भी इडली सांभर को शरीर के लिए लाभकारी मानते हैं. इस हल्के फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/4860de2b4ab6cc007ca030e41cb2d51b5a3c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर आप साउथ इंडियन फूड्स खाना पसंद करते हैं तो इडली सांभर (Idli Sambhar Benefits) आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. यह वजन को तेजी से कम करने का काम करता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स भी इडली सांभर को शरीर के लिए लाभकारी मानते हैं. इस हल्के फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं.
Published at : 16 Feb 2024 03:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)