Health Tips: शरीर में दिखें ये लक्षण तो समझ जाएं लिवर में कोई दिक्कत है!
लिवर बॉडी का महत्वपूर्ण अंग है. इसके सही होने से पाचन तंत्र दुरस्त रहता है. खाना सही पचने से डाइट अच्छी होती है और आदमी भी हेल्दी होता है. डॉक्टर सलाह देते हैं कि खान बेहतर और सापफ सुथरा होना चाहिए. अधिकांश लोगों में लिवर गंदा खाना खाने, दूषित पानी पीने से प्रभावित होता है. कई बार शराब पीना भी लिवर डेमेज होने का कारण बनता है. लिवर कैंसर, लिवर सिरोसिस जैसी बीमारियां भी हो जाती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीमारियों की तरह लिवर भी इंडीकेशन देता है. हेपेटाइटिस बी भी लिवर की ऐसी ही गंभीर बीमारी है. बस बचाव और समय पर इलाज के लिए उन लक्षणों को पहचानने की जरूरत है. लिवर के 6 लक्षणों को तो भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
लिवर संक्रमित होते ही हेपेटाइटिस होना सामान्य बीमारी है. इससे लिवर में सूजन आ जाती है. हल्के बुखार जैसे लक्षण देखने को मिल सकते है. तापमान में वृद्धि के साथ-साथ थकान, सिरदर्द और जोड़ों के दर्द का भी अनुभव हो सकता है. हालांकि, ध्यान दें कि बुखार कई अन्य स्थितियों के कारण हो सकता है और जरूरी नहीं कि इसका मतलब हेपेटाइटिस बी हो.
डॉक्टरों का कहना है कि हेपेटाइटिस बी से संक्रमित लोगों के यूरिन का रंग गाढ़ा पीला हो सकता है. मिट्टी के रंग का शौच आना भी हेपेटाइटिस बी होने का एक संकेत है. यदि ऐसे कोई लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत ही डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है.
जो व्यक्ति हेपेटाइटिस बी से संक्रमित हो जाते हैं. उनके लिवर में सूजन देखने को मिलती है. लिवर सही ढंग से काम नहीं कर पाता है. इससे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण हो सकते हैं. उल्टी, भूख न लगना, चक्कर आना शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -