Body Temprature: अगर हर वक्त आपका शरीर रहता है गर्म तो ना करें नजरअंदाज, हो सकते हैं ये कारण
गर्मी के मौसम में जो लोग धूप में ज्यादा देर रहने के लिए मजबूर होते हैं या फिर ज्यादा देर गर्मी में ही रहते हैं उनका शरीर ज्यादा गर्म रह सकता है. इस कंडिशन को हाइपोथर्मिया भी कहते हैं लेकिन ये बुखार नहीं होता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिनका थायराइड का लेवल ज्यादा होता है उनका शरीर भी थोड़ा गर्म रह सकता है. इसके साथ पसीना भी आता हो, दस्त और घबराहट भी महसूस हों तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए और डॉक्टर को दिखाना चाहिए. शरीर में टी 3 और टी4 बढ़ने की वजह तापमान बढ़ सकता है.
कम उम्र के बच्चों या बुजुर्गों को भी ये शिकायत हो सकती है. स्कूली बच्चे अक्सर धूप में खेलते हैं और बिना एसी के कमरों में बैठते हैं. इसी तरह बुजुर्गों में इम्यूनिटी कम होने की वजह से तापमान ऊपर नीचे हो सकता है.
अगर अचानक से तापमान बढ़ा रहने लगा है तो ये किसी इंफेक्शन का संकेत भी हो सकता है. छाती या पेट के इंफेक्शन में अक्सर हल्का बुखार होता है जो इंफेक्शन की तरफ इशारा करता है.
अगर आप जरूरत से ज्यादा वर्कआउट कर लेते हैं तो उसके कुछ समय बाद तक तापमान ज्यादा बना रह सकता है. वर्कआउट के बाद ऐसा अक्सर होता है तो समझ लीजिए कि आप शरीर की क्षमता से ज्यादा वर्कआउट कर रहे हैं. जिसे कम करने की जरूरत है.
अगर आपके किसी एक ही अंग का तापमान ज्यादा हो रहा है तो ये उस ऑर्गन में इंफेक्शन का इशारा है. इस हालत में डॉक्टर से जल्द संपर्क करना बेहतर होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -