Polished या Unpolished राइस दोनों में से कौन सा है ज्यादा हेल्दी, जानें
अक्सर हम घर से लेकर आसपास में यह सुनते हैं कि अगर आप वजन कम करने की सोच रहे हैं तो चावल खाना छोड़ दीजिए. आज हम इस बात की सच्चाई की तह तक जाएंगे कि क्या ऐसा सच में चावल नहीं खाने से वजन कम होने लगता है? कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि अगर वजन कम करना है तो आपको अनपॉलिश्ड चावल खाना चाहिए. क्योंकि पॉलिश चावल में ग्लाइसेमिक इंडेक्स हाई होता है. जो डायबिटीज के मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. इसलिए डायबिटीज ते मरीजों को व्हाइट चावल नहीं खाना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबहुत सारे हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि पॉलिश चावल की जगह पर आप ब्राउन राइस, ब्लैड या रेड राइस खा सकते हैं. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि फैक्ट्री में प्रोसेसिंग के दौरान पॉलिश राइस के सारे मिनरल्स और विटामिन्स खत्म हो जाते हैं.
उसमें सिर्फ कार्बोहाइड्रेट और स्टार्च ही बचता है. जो काफी ज्यादा अनहेल्दी होता है. जबकि ब्राउन और ब्लैक एंड रेड राइस में सारे पोषक तत्व होते हैं. यह कोई केमिकल प्रोसेस से होकर नहीं गुजरते हैं.
व्हाइट पॉलिश चावल में ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी हाई होता है. जो डायबिटीज के मरीज के लिए काफी ज्यादा हानिकारक साबित होता है. जबकि अनपॉलिश्ड राइस में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है जो पाचन के लिए काफी अच्छा होता है.
इसे खाने के बाद पेट भरा-भरा लगता है. जिससे आप ओवर इटिंग से बचते हैं. अगर आप पॉलिशड राइस खाते हैं तो जल्दी पेट नहीं भरता है और इसी वजह से ज्यादा खाना पड़ता है और फिर वजन बढ़ने लगता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -