ये पब्लिश है | Baby Toys Cleaning Tips : खिलौने की सफाई है बेहद जरूरी, वरना बीमार पड़ सकता है आपका बच्चा
बच्चों के खिलौने कई जगह पर बिखरे होते हैं. घंटों खिलौने बिखरे होने की वजह से इसमें कई तरह के कीटाणु पनप सकते हैं. इसके बाद इस खिलौने को जब आपका बच्चा मुंह में लेता है, जो वह बीमार पड़ सकता है. इसलिए कोशिश करें कि बच्चों के खिलौने की अच्छे से सफाई करें. (Photo -Pixabay)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइलेक्ट्रॉनिक टॉयज को पानी से नहीं धो सकते हैं. ऐसे में बच्चों के इलेक्ट्रॉनिक टॉयज को सैनिटाइजर और वाइप्स की मदद से साफ करें. (Photo -Pixabay)
बच्चों के हार्ड प्लास्टिक टॉयज को लिक्विड सोप में गुनगुने पानी के साथ धोएं. इसके बाद इस खिलौने को अच्छी तरह से सुखाएं. (Photo -Pixabay)
रबड़ के खिलौनों को साबुन और पानी के साथ ब्रश की मदद से आसानी से धो सकते हैं. (Photo -Pixabay)
नैचुरल क्लींजर से बच्चों के खिलौने धोने की कोशिश करें. इसके लिए विनेगर में कुछ समय के लिए बच्चों के खिलौनों को डुबोकर रखें. (Photo -Pixabay)
स्प्रे बोतल की मदद से बच्चों के खिलौनों को बीच-बीच में धोते रहें. ताकि उसमें कीटाणु न पनपे. (Photo -Pixabay)
बेबी टॉयज को रोजाना बच्चों को नहाने के दौरान जरूर धोएं. (Photo -Pixabay)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -