एक्सप्लोरर
खाने के जरिए लिवर-किडनी से कई गुना ज्यादा ब्रेन में जमा हो रही है माइक्रोप्लास्टिक, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
नमक-चीनी में माइक्रोप्लास्टिक है यह बात सुनकर लोग काफी ज्यादा हैरान हो गए थे. लेकिन अब यह खबर आ रही है कि इंसान के दिमाग यानी ब्रेन में करीब 0.5 पर्सेंट प्लास्टिक जमा हो चुकी है.
![नमक-चीनी में माइक्रोप्लास्टिक है यह बात सुनकर लोग काफी ज्यादा हैरान हो गए थे. लेकिन अब यह खबर आ रही है कि इंसान के दिमाग यानी ब्रेन में करीब 0.5 पर्सेंट प्लास्टिक जमा हो चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/0c389960db0e5ad3b610d1459f08ad1b1724500216179593_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस रिसर्च में यह खतरनाक खुलासा किया गया है कि प्लास्टिक के छोटे-छोटे कण शरीर के हिस्सों में जमा हो रहे हैं. प्राइवेट पार्ट से लेकर ब्रेन तक माइक्रोप्लास्टिक जमा हो रहे हैं. माइक्रोप्लास्टिक बेहद छोटे टुकड़े होते हैं.
1/5
![इन माइक्रोप्लास्टिक की साइज 5 मिलीमीटर से कम या 1 नैनोमीटर हो सकती है. यह प्लास्टिक खानेपीने के जरिए शरीर के अंदर जमा हो रहे हैं. पिछले 8 सालों में ब्रेन में हद से ज्यादा प्लास्टिक जमा हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/2eebb77ff5ce9f0c5c5c36633d96077b6961f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन माइक्रोप्लास्टिक की साइज 5 मिलीमीटर से कम या 1 नैनोमीटर हो सकती है. यह प्लास्टिक खानेपीने के जरिए शरीर के अंदर जमा हो रहे हैं. पिछले 8 सालों में ब्रेन में हद से ज्यादा प्लास्टिक जमा हुए हैं.
2/5
![CNN की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में एक डेडबॉडी का लैब में अच्छे से टेस्ट किया गया. फिर इसमें माइक्रोप्लास्टिक को लेकर रिसर्च किए गए. जिसमें उस व्यक्ति की उम्र 45 या 50 थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/994cfb6ab42ab16a94bd9ac685aee5f23ef15.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में एक डेडबॉडी का लैब में अच्छे से टेस्ट किया गया. फिर इसमें माइक्रोप्लास्टिक को लेकर रिसर्च किए गए. जिसमें उस व्यक्ति की उम्र 45 या 50 थी.
3/5
![इसमें देखा गया कि व्यक्ति के दिमाग में 4800 माइक्रोग्राम प्लास्टिक जमा हो गया है. इसका मतलब यह है कि आज हमारा ब्रेन 99.5% ब्रेन है और बाकी प्लास्टिक है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/5d6325ba6f86a98591723019a8ac25d458e10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसमें देखा गया कि व्यक्ति के दिमाग में 4800 माइक्रोग्राम प्लास्टिक जमा हो गया है. इसका मतलब यह है कि आज हमारा ब्रेन 99.5% ब्रेन है और बाकी प्लास्टिक है.
4/5
![अमेरिका की न्यू मैक्सिको यूनिवर्सिटी में फार्मास्युटिकल साइंस के रीजेंट प्रोफेसर और स्टडी के लीड ऑथर मैथ्यू कैम्पेन ने कहा कि साल 2016 की तुलना में इन बीते सालों में तेजी से प्लास्टिक जमा हो रहे हैं. जिसके कारण बीमारियों का खतरा बढ़ा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/d4b3aa45caa64aa0f381e5b0040b90b024c24.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अमेरिका की न्यू मैक्सिको यूनिवर्सिटी में फार्मास्युटिकल साइंस के रीजेंट प्रोफेसर और स्टडी के लीड ऑथर मैथ्यू कैम्पेन ने कहा कि साल 2016 की तुलना में इन बीते सालों में तेजी से प्लास्टिक जमा हो रहे हैं. जिसके कारण बीमारियों का खतरा बढ़ा है.
5/5
![प्लास्टिक के छोटे-छोटे कण ब्रेन पर बहुत बुरा असर डालते हैं. डेडी बॉडी के टेस्ट के कारण पता चला है कि किडनी-लिवर की तुलना में ब्रेन में काफी ज्यादा प्लास्टिक जमा हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/72bebee1dc928dca3ebaa3544bdad094e4a12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्लास्टिक के छोटे-छोटे कण ब्रेन पर बहुत बुरा असर डालते हैं. डेडी बॉडी के टेस्ट के कारण पता चला है कि किडनी-लिवर की तुलना में ब्रेन में काफी ज्यादा प्लास्टिक जमा हुए हैं.
Published at : 24 Aug 2024 05:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)